जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है.
6 महीने तक फ्री सेवाएं देने के बाद रिलायंस जियो ने अपनी सेवाओं को अब पेड कर दिया है. जियो की सेवाएं पेड होने के बाद रिलायंस के शेयर में उछाल आया है. दिन की शुरुआत में जियो के शेयर की कीमत Rs. 1,388 से शुरु हुई और Rs. 1,417 तक पहुंच गई. रिलायंस जियो से अभी तक 72 मिलियन सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं. बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके
मूडी इंवेस्टर सर्विस के मुताबिक जियो से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जुड़ने की वजह से पॉजिटिव क्रडिट जनरेट होता है जिससे कैश फ्लो की अनिश्चितता कम हो जाती है. RIL ने पिछले 6 सालों में 1.7 ट्रिलियन यानि लगभग 1,70,000 करोड़ खर्च किए हैं.
मूडी के कैलकुलेशन के मुताबिक रिलायंस जियो अपने पेड सर्विस से 213 बिलयिन यानि लगभग Rs 21,300 करोड़ की कमाई कर लेगा. अब तक 72 मिलियन लोग रिलायंस जियो से जुड़ चुके हैं. एक सब्सक्राबर जुलाई 2017 से मार्च 2018 तक Rs 303 हर 28 दिन पर चुकाएगा.
इस लिहाज से जियो जुलाई 2017 से मार्च 2018 तक जियो 213 बिलियन की कमाई कर सकता है. आपको बता दें कि जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है. इसके लिए यूजर को 99 रुपए का रिचार्ज करना होगा.