Reliance Jio, Airtel और Vodafone के यह प्लान आते हैं आपके बजट में

Updated on 07-Sep-2018
HIGHLIGHTS

अगर आप Rs 300 की कीमत में अंदर कोई अच्छा टेलीकॉम प्लान्स लेना चाहते हैं। तो आज हम आपको इसी कीमत के अंदर कुछ प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं।

जहां टेलीकॉम जगत में प्रतिस्पर्धा दिन-बदिन बढ़ती जा रही है, एक ओर रिलायंस जियो के भारतीय बाजार में आने के बाद से इंटरनेट की एक नई ही परिभाषा ने जन्म लिया है। इस टेलीकॉम कंपनी के बाजार में आने के बाद से इंटरनेट प्रतिस्पर्धा को एक नई ही हवा मिली है। हालाँकि इसके बाद भी एयरटेल और वोडाफ़ोन ने कहीं न कहीं रिलायंस जियो से कड़ी टक्कर ली है। इन तीनों ही कंपनियों के पास ऐसे कुछ प्लान्स हैं जो एक दूसरे से काफी मेल खाते हैं। असल में सभी कंपनियों के द्वारा यह कदम एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए उठाये गए हैं। आज हम इन सभी कंपनियों के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जो Rs 300 की कीमत के अंदर या उसके आसपास आते हैं। आइये शुरू करते हैं और जानते हैं इन प्लान्स के बारे में।

रिलायंस जियो

इस श्रेणी में रिलायंस जियो के पास लगभग तीन अच्छे प्लान्स हैं, अगर हम पहले प्लान की चर्चा करें तो यह Rs 149 की कीमत में आता है, और इसमें आपको 1.5GB डाटा डेली मिल रहा है, इसका मतलब है कि इन प्लान में आपको लगभग 42GB डाटा मिल रहा है। यह प्लान 28 दिन के लिए मान्य रहता है। इसके बाद दूसरा प्लान Rs 198 की कीमत में आता है, और इस प्लान में आपको 2GB डेली डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको कुल 56GB डाटा मिल रहा है। अब अगर तीसरे प्लान की बात करें तो इसकी कीमत Rs 299 है। और इस प्लान में आपको 3GB डेली डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है। इसके अलावा आपको इन तीनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और जियो के बहुत से एप्स का एक्सेस मिल रहा है। 

भारती एयरटेल

एयरटेल के पास इस कीमत में Rs 199 की कीमत में आने वाला प्लान है। इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता के साथ 1.4GB डेली डाटा मिल रहा है। हालाँकि अगर जियो के Rs 198 वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 2GB डेली डाटा मिल रहा है। इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन भी मिल रहे हैं। 

वोडाफ़ोन

वोडाफ़ोन के पास इस श्रेणी में Rs 255 की कीमत में आने वाला प्लान है, इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेली डाटा मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिल रहे हैं। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :