रिलायंस (Reliance) जियो (Jio), भारत का नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर, अपने 1GB डेली डेटा प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के लिए भी जाना जाता है। असल में कंपनी के पास डेली 1GB डेटा ऑफर करने वाले बेहद सस्ते प्लांस (Plans) भी हैं। आज हम आपको इन्हीं प्लांस (Plans) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यहाँ आपको बता देते है कि Reliance Jio के ये सस्ते Recharge Plans को आपको डेली 1GB डेटा ऑफर करते हैं, इनकी कीमत 149 रुपये से शुरू होती है। यहाँ अगर आप मात्र 1GB डेली डेटा वाले प्लांस (Plans) को खोज रहे हैं तो आपको बता देते है कि आप इन प्लांस (Plans) के साथ जा सकते हैं। इतना ही नहीं यह आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और अन्य बहुत कुछ ऑफर करते हैं। आइए जानते है कि आखिर यह प्लांस (Plans) आपको किस किस ऑफर के साथ मिलते हैं, और कैसे आप इन प्लांस (Plans) का लाभ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel लाया एक नई बढ़िया सर्विस, पहले महीने मिलेगा बिलकुल फ्री लाभ…
Reliance Jio अपने 149 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) को 20 दिनों वैलिडिटी (Validity) ऑफर करता है। इस प्लान (Plan) के साथ, यूजर्स को सभी Jio ऐप्स के साथ कुल 20GB डेटा भी मिलता है। इस्कया मतलब है कि इस प्लान (Plan) में आपको डेली 1GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और 100 SMS भी ऑफर किये जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Poco M4 Pro 4G हुआ लॉन्च, देखें कैसे हैं स्पेक्स और कीमत क्या है
Reliance Jio अपने 179 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। इस प्लान (Plan) के बाकी बेनिफिट्स पूरी तरह से 149 रुपये वाले प्लान (Plan) के समान हैं। यहां भी यूजर्स को सभी Jio ऐप्स के साथ 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और 100 SMS डेली भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Pushpa की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद अब साउथ के एक और स्टार की फिल्म 11 मार्च को हो रही है रिलीज़
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का 209 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) ऑफर करता है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में भी आपको 1GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान (Plan) के साथ, यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling), 100 SMS डेली भी ऑफर किये जा रहे हैं। हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको सभी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी बाकी प्लांस (Plans) की तरह ही मिलता है।
यह भी पढ़ें: Paytm Account को कैसे बंद करें! देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड
नोट: Reliance Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!