Jio के पास ये धांसू रिचार्ज प्लांस हैं, जो Airtel-Vi को आसानी से मात दे सकते हैं
Jio के इन प्लांस में आपको सेवाएँ मिलना जारी रहती हैं, यानि लंबे समय तक आपको बेनेफिट मिलते रहते हैं
Reliance Jio के ये प्लांस अच्छे से अच्छे Vi-Airtel Plans को यूं ही पटखनी दे सकते हैं
1 दिसंबर 2021 से जियो (Jio) ने एयरटेल-वोडाफोन आइडिया (Airtel-Vi) के बाद अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं और यूजर्स को हर प्लान के लिए पहले से अधिक पैसा देना पड़ रहा है। अगर बात करें 84 दिन की वैधता वाले प्लान की तो जियो ने इन रिचार्ज प्लान (recharge plan) की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। अगर आप लंबी अवधि के लिए रिचार्ज प्लान (recharge plan) ढूंढ रहे हैं तो ये प्लांस आपको ज़रूर पसंद आएंगे जो लगभग 3 महीने की अवधि ऑफर करते हैं।
Jio के Rs 1199 वाले रिचार्ज प्लान (recharge plan) में 84 दिन की वैधता मिल रही है और यह प्लान हर रोज़ 3GB डाटा ऑफर करता है। प्लान में कुल 252GB डाटा ऑफर करता है और प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिल रहा है और आप प्रतिदिन 100 SMS उपयोग कर सकते हैं। रिचार्ज प्लान में जियो के ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
Jio Rs 719 Plan
अब बात करें Rs 719 के रिचार्ज की तो इस प्लान की कीमत कम होने के साथ-साथ डाटा बेनिफ़िट भी कम हैं। इस प्लान में आपको हर रोज़ 2GB डाटा दिया जाता है। प्लान में कुल 168GB डाटा मिल रहा है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और परतीदिन 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं।
अब बात करें Rs 666 की तो इस प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा प्लान मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिन है और आप कुल 126GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज़ 100 SMS मिल रहे हैं। इसके अलावा, आप जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी पा सकते हैं।