बे ऑफ़ बंगाल गेटवे (BBG) केबल सिस्टम साउथ ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट को हाई स्पीड कनेक्टिविटी देगा.
रिलायंस जिओ ने BBG की घोषणा की है, यह एक 8,100 km का सबले सिस्टम है जो सिस्टम साउथ ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट को हाई स्पीड कनेक्टिविटी देगा. इसके बाद यह यूरोप, अफ्रीका के साथ साथ ईस्ट एशिया से भी लिंक किया जाएगा.
रिलायंस जिओ के प्रेसिडेंट, Mathew Oommen का कहना है कि, “हम BBG के लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह केवल डायरेक्ट कनेक्टिविटी ही नहीं बल्कि चेन्नई और मुंबई के माध्यम से भारत के बाहर भी 100 Gbps का नेटवर्क देने वाला है. इस ग्लोबल कनेक्टिविटी के माध्यम से हमारे यूजर्स को इंटरनेशनल कंटेंट भी मिल जाएगा.”
कंपनी का कहना है कि BBG के लिए उसने नई सबमरीन केबल 100Gbps ट्रांसमिशन की तकनीक को अपनाया है.