वेब पर जियो टीवी या जियो सिनेमा का इस्तेमाल करने के लिए आपको वेबसाइट पर जियो की वैलिड आई डी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा. ऐप वर्जन की तरह इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको जियो मोबाइल नेटवर्क की ज़रूरत नहीं है.
रिलायंस जियो ने अपनी जियो टीवी लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस का वेब वर्जन पेश किया है. जियो टीवी अब जियो सिनेमा की रैंक में शामिल हुआ है और जियो की दूसरी सर्विस बना है जिसका वेब वर्जन पेश किया गया है. इसके वेब वर्जन में जियो यूज़र्स वेब ब्राउज़र के द्वारा सभी लाइव टीवी शोज़ देख सकता है.
जियो टीवी की वेबसाइट सबसे पहले TelecomTalk द्वारा देखी गई थी, जिसमें सभी टीवी चैनल केटेगरी मौजूद हैं और इसमें मनोरंजन, फ़िल्में, समाचार और खेल शामिल हैं. इसमें एक फ़िल्टर भी मौजूद है जिसके ज़रिए आप रेगुलर SD चैनल्स में से HD चैनल्स फ़िल्टर कर सकते हैं. जियोटीवी के वेब वर्जन में आप अपनी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा के चैनल्स भी फ़िल्टर कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें कैच-अप टीवी फीचर भी उपलब्ध है जिसके ज़रिए यूज़र्स पिछले सात दिनों का कंटेंट देख सकते हैं.
वेब पर जियो टीवी या जियो सिनेमा का इस्तेमाल करने के लिए आपको वेबसाइट पर जियो की वैलिड आई डी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा. ऐप वर्जन की तरह इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको जियो मोबाइल नेटवर्क की ज़रूरत नहीं है.
जियो टीवी के वेब वर्जन को रिलीज़ करने के पीछे सबसे बढ़ा कारण लाइव स्पोर्ट्स हो सकता है. जियो यूज़र अब बढ़ी स्क्रीन पर अपने पसंदीदा चैनल्स देख सकते हैं.
इसके अलावा, जियो सिनेमा के ज़रिए भी यूज़र्स अपने PC और लैपटॉप्स में फ़िल्में देख सकते हैं.
रिलायंस जियो के जियो टीवी और जियो सिनेमा के पास अभी अमेज़न फायर टीवी स्टिक, गूगल क्रोमकास्ट या एप्पल टीवी के लिए डेडिकेटेड ऐप सपोर्ट नहीं है. जून में इसी साल, जियो टीवी आईओएस ऐप में आईफोन और आईपैड पर ज़्यादा बेहतर अनुभव के लिए कुछ बदलाव किए गए थे.