साल 2018 की पहली तिमाही में वैश्विक फीचर फोन बाजार में 15 फीसदी हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो फोन शीर्ष पर रही है, जिसके बाद नोकिया एचएमडी, आईटेल, सैमसंग और टेक्नो रही। एक नई रिपोर्ट से गुरुवार को यह जानकारी मिली।
साल 2018 की पहली तिमाही में वैश्विक फीचर फोन बाजार में 15 फीसदी हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो फोन शीर्ष पर रही है, जिसके बाद नोकिया एचएमडी, आईटेल, सैमसंग और टेक्नो रही। एक नई रिपोर्ट से गुरुवार को यह जानकारी मिली।
काउंटरप्वाइंट की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में रिलायंस जियोफोन की मजबूत बिक्री और नोकिया एचएमडी की बाजार में वापसी से साल 2018 की पहली तिमाही में वैश्विक फीचर फोन के बाजार में 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
वैश्विक फीचर फोन बाजार में नोकिया एचएमडी की बाजार हिस्सेदारी 14 फीसदी है, जबकि आईटेल की 13 फीसदी, सैमसंग की 6 फीसदी और टेक्नो की छह फीसदी है।
मार्केट रिसर्च फर्म ने एक बयान में कहा, "अभी भी हर साल आधा अरब फीचर फोन्स बिकते हैं जबकि दुनिया भर में सालाना 2 अरब फीचर फोन्स की जरूरत है। यह अभी भी बहुत बड़ा बाजार है, जो विविध यूजर आधार की जरूरतों को पूरा करता है, जिसमें से कई लोग स्मार्टफोन्स की बजाए फीचर फोन्स पसंद करते हैं।"
साल 2018 में दुनिया भर में फीचर फोन की हुई बिक्री का करीब 43 फीसदी भारत में बिका।