Reliance JioFiber कैसे फ्री में पाएं Zee5 Premium का सब्स्क्रिप्शन

Reliance JioFiber कैसे फ्री में पाएं Zee5 Premium का सब्स्क्रिप्शन
HIGHLIGHTS

इन यूज़र्स को मिलेगा बेनिफ़िट

जियोफाइबर यूज़र्स को मिल रहा है अमेज़न प्राइम सब्स्क्रिप्शन

Reliance JioFiber को भारत में फ्री Zee5 Premium सब्स्क्रिप्शन दे रहा है। Zee5 Premium सब्स्क्रिप्शन एक साल की वैधता के साथ आता है और आमतौर पर इसकी कीमत Rs 999 होती है। JioFiber यूज़र्स को अब अमेज़न प्राइम विडियो, Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Voot, SunNXT, ALTBalaji, HoiChoi, ShemarooMe, Lionsgate, JioCinema और JioSaavn का फ्री एक्सैस दे रहा है।

हाल ही में JioFiber ने अमेज़न इंडिया के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है जिससे यूज़र्स को साल भर का अमेज़न प्राइम सब्स्क्रिप्शन फ्री मिल रहा है और इससे पहले कंपनी अपने मोबाइल सबस्क्राइबर्स के लिए स्पेशल रीचार्ज प्लांस भी पेश कर चुकी है जिसमें Dinsey+ Hotstar VIP का सब्स्क्रिप्शन मिलता है।

Zee5 Rs 999 में एक साल के लिए अपना प्रीमियम ऑल-एक्सैस सब्स्क्रिप्शन देता है, हालांकि, अगर आप जियोफाइबर उपभोक्ता हैं तो आप फ्री में Zee5 पर फिल्में, शोज़ और लाइव टीवी आदि देख सकते हैं। Zee5 4,500+ फिल्में, 90+ live TV चैनल्स आदि ऑफर कर रहा है।

फ्री Zee5 प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन कैसे पाएं?

Zee5 Premium सब्स्क्रिप्शन JioFiber ग्राहकों को बिना किसी कॉस्ट के दिया जा रहा है। अगर आप JioFiber का सिल्वर टैरिफ प्लान उपयोग करते हैं तो आप जियो सेटटॉप बॉक्स पर Zee5 ऐप लॉग इन कर सकते हैं और सभी फिल्मों, टीवी शोज़, और Zee5 पर मिलने वाले सभी लाइव टीवी चैनल्स का उपयोग कर सकते हैं।

ध्यान देना होगा कि, जो JioFiber यूज़र्स सिल्वर या उससे ऊपर के प्लांस का उपयोग करते हैं, वे Zee5 Premium का कोम्प्लीमेंटरी सब्स्क्रिप्शन के हकदार हैं। इसका मतलब है, कि अगर आप Bronze plan उपयोगकर्ता हैं तो आपके सेट-टॉप-बॉक्स पर Zee5 Premium सब्स्क्रिप्शन नहीं मिलेगा। जियो सेट-टॉप-बॉक्स पर Zee5 ऐप JioTV+ ऐप पर इंटीग्रेटेड होगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo