आखिरकार लम्बे समय के बाद रिलायंस की ओर से Reliance JioFiber Broadband Plans से पर्दा उठा दिया है, अब हम सभी इन प्लान्स की कीमत और इनमें मिलने वाले फायदे के बारे में जानते हैं। आपको बता देते हैं कि आप अब जाकर अपने लिए रिलायंस जियोफाइबर का कनेक्शन बुक कर सकते हैं।
हालाँकि अभी इन प्लान्स को बाजार में आये ज्यादा समय नहीं हुआ है। लेकिन इनके कारण बाजार में प्रतिस्पर्धा बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है। बता दें कि BSNL की ओर से जियोफाइबर को टक्कर देने की नियत से एक नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है, इस प्लान की कीमत Rs 1,999 है, और आपको इसमें कुछ सबसे दमदार ऑफर्स और बेनिफिट मिल रहे हैं, आज हम आपको इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।
यह नया BSNL ब्रॉडबैंड प्लान भारत फाइबर का ही एक पार्ट है। इस प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें 33GB रोजाना हाईस्पीड डाटा भी मिल रहा है। इसका मतलब है कि आपको लगभग 30 दिनों के अंदर 990GB डाटा मिलने वाला है। हालाँकि अगर आप अपनी डेली लिमिट को पार कर लेते हैं तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान की स्पीड घटकर मात्र 4Mbps ही रह जाने वाली है। अगर हम टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स भी मिल रही हैं।
आपको बता देते हैं कि BSNL के पास इसके अलावा भी कई ब्रॉडबैंड प्लान्स पहले से ही मौजूद है। जैसे आपको कंपनी की ओर से 750GB टोटल डाटा के साथ एक Rs 1,277 की कीमत में आने वाला प्लान भी मिल रहा है, इसके अलावा कंपनी के पास एक 40GB डेली डाटा वाला प्लान भी है। जो Rs 2,499 के कीमत में आता है।
हालाँकि इतना ही नहीं कंपनी के पास दो अन्य प्लान और भी हैं। इसमें पहला प्लान Rs 4,499 की कीमत में उपलब्ध है, जो 55GB डेली डाटा के साथ आता है, इसके अलावा एक अन्य प्लान Rs 5,999 की कीमत में भी आता है, जो आपको 80GB डेली डाटा दे रहा है। हालाँकि कंपनी के पास एक 90GB डेली डाटा वाला प्लान भी है, जो आपको लगभग Rs 9,999 की कीमत में मिल रहा है।