Reliance Jio फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन में ऑफर करेगा 1.1TB FUP लिमिट

Reliance Jio फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन में ऑफर करेगा 1.1TB FUP लिमिट
HIGHLIGHTS

एक बार 100GB FUP पूरी होने के बाद यूज़र्स महीने में 25 बार 40GB डाटा टॉप-अप एक्टिवेट कर सकते हैं, जिससे कुल डाटा 1.1TB हो जाता है।

Reliance Jio अभी अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस JioFiber की टेस्टिंग कर रहा है और साथ ही कंपनी ने 1.1TB FUP लिमिट के साथ 100 Mbps ब्रॉडबैंड कनेक्शन ऑफर करना शुरू किया है। इस साल की दूसरी तिमाही तक Reliance Jio अपनी JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस पेश करने वाला है और कंपनी ने इस प्रतिस्पर्धा को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।

ऐसे मिलेगी 1.1TB FUP लिमिट

अभी तक Jio ने 100GB FUP के साथ 100 Mbps कनेक्शन ऑफर किया है। हालाँकि 100GB FUP अब पुरानी बात हो गई है और यूज़र्स मासिक आधार पर और अधिक डाटा FUP चाहते हैं, जो कि FUP को 1.1TB तक बढ़ाने का कारण है। हालाँकि, रिपोर्ट के अनुसार Jio सीधे 1.1TB FUP मुहैया नहीं करवाएगा। वेलकम ऑफर पीरियड के दौरान कंपनी 100GB की FUP ऑफर करेगी हालाँकि साथ ही कंपनी डाटा ऐड-ऑन पैक पेश करेगी जिसे यूज़र्स को मैन्युअली एक्टिवेट करना होगा। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, Jio अब भी फाइबर-टू-दा-होम (FTTH) ब्रॉडबैंड प्लान में 100GB FUP के साथ 100 Mbps ऑफर करेगा। एक बार 100GB FUP पूरी होने के बाद यूज़र्स महीने में 25 बार 40GB डाटा टॉप-अप एक्टिवेट कर सकते हैं, जिससे कुल डाटा 1.1TB हो जाता है। इसका मतलब कनेक्शन एक्टिवेट होने के तुरंत बाद कंपनी केवल 100GB डाटा ऑफर करेगी।

30 बढ़े शहरों में उपलब्ध होगी यह सर्विस

रुमर्स के अनुसार Jio अपना होम ब्रॉडबन और एंटरप्राइज ब्रॉडबैंड प्लान पेश करेगा और कंपनी लॉन्च के बाद देश के 30 शहरों में 100 मिलियन होम ब्रॉडबैंड यूज़र्स तक पहुँच बनाएगी। यह एक छोटा आँकड़ा है क्योंकि कंपनी तीन महीनों या उससे अधिक समय के लिए फ्री FTTH सर्विस ऑफर करेगी। सर्विस आधिकारिक तौर से लॉन्च होने के बाद देश के 30 बढ़े शहरों में उपलब्ध होगी। कंपनी पहले ही कुछ बढ़े शहरों में JioFiber का प्रीव्यू ऑफर कर रही है, इन शहरों में मुंबई, दिल्ली-NCR, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत, वड़ोदरा, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलोर आदि शामिल हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo