digit zero1 awards

रिलायंस जियो जल्द पेश करेगी दो नए टैरिफ प्लान, कीमत Rs. 149 से शुरू

रिलायंस जियो जल्द पेश करेगी दो नए टैरिफ प्लान, कीमत Rs. 149 से शुरू
HIGHLIGHTS

प्राइम मेम्बर बनाने के लिए यूजर्स को एक बार Rs. 99 का भुगतान करना होगा

रिलायंस जियो 1 मार्च से अपनी जियो प्राइम मेम्बरशिप को शुरू करने वाली है. प्राइम मेम्बर बनाने के लिए यूजर्स को एक बार Rs. 99 का भुगतान करना होगा और फिर वह एक साल के लिए यह मेम्बरशिप प्राप्त कर पाएंगे. प्राइम मेम्बर बनाने के बाद यूजर्स को हर महीने Rs. 303 का भुगतान करना होगा और उन्हें हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत मिलने वाली सभी सेवायें मिलेगी. Rs. 303 में एक महीने के लिए 30GB 4G डाटा और फ्री वोइस कालिंग मिलेगी. 

अब ब्रोकरेज फर्म CLSA के हवाले से मिली जानकारी को सही माना जाये तो जिओ जल्द ही दो नए टैरिफ प्लान पेश करने वाली है. पहले प्लान की कीमत Rs. 149 होगी और इसमें 2GB डाटा और अनलिमिटेड वोइस कॉल्स मिलेगी, वहीँ Rs. 499 की कीमत वाले प्लान में 60GB डाटा और फ्री वोइस कॉल्स मिलेंगी.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…  

इसके साथ ही CLSA के हवाले से जानकारी मिली है कि, जल्द ही जियो लम्बी समय के लिए भी प्लान पेश करेगी, जिनकी कीमत क्रमशः Rs. 999/1999/4999/9999 होगी और इनके समय सीमा 60/90/180/360 होगी और इनके तहत 60/125/350/750GB डाटा मिलेगा.

वैसे जियो और सैमसंग ने MWC 2017 के दौरान एक जोइंग प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया है. दोनों ने इस दौरान भारत में 5G सर्विस पेश करने की बात कही है.

इसे भी देखें: MWC 2017: ब्लैकबेरी KEYone फिजिकल कीबोर्ड के साथ लॉन्च

इसे भी देखें: नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 फीचर फ़ोन हुए पेश

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo