रिलायंस जियो बनाम वोडाफोन बनाम BSNL: जानिए एनुअल प्रीपेड प्लान्स के बारे में

रिलायंस जियो बनाम वोडाफोन बनाम BSNL: जानिए एनुअल प्रीपेड प्लान्स के बारे में
HIGHLIGHTS

इस समय भारत में लगभग सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने अपने वार्षिक प्रीपेड प्लान पेश कर दिए हैं। Reliance Jio, Vodafone और BSNL के ये प्लान्स 360 या 365 दिन की वैधता के साथ आते हैं।

टेलिकॉम कम्पनियों ने प्रीपेड मोबाइल नंबस को उपयोग करने के लिए मासिक रिचार्ज प्लान्स को पेश कर दिया है। कम्पनियों ने अब यूज़र्स की ज़रूरतों को देखते हुए नए रिचार्ज प्लान्स भी पेश कर दिए हैं जो Rs 35 से शरू होते हैं और 28 दिन की वैधता के साथ आते हैं, वहीं 365 दिनों की वैधता के लिए Rs 2,099 तक के प्लान्स मौजूद हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल्स, डेली डाटा और SMS का लाभ सम्मिलित है। चलिए जानते हैं रिलायंस जियो, वोडाफोन आईडिया और BSNL के प्लान्स के बारे में।

रिलायंस जियो का वार्षिक प्लान

Jio 365 दिनों की वैधता के लिए Rs 1,699 की कीमत में प्लान ऑफर करता है। यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। डाटा बेनिफिट की बात करें तो यूज़र्स एक दिन में 1.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। एक दिन की डेली लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स को 64Kbps की इन्टरनेट स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा मिलता है।

कम्पनी ने 360 दिन की वैधता के लिए Rs 4,999 और Rs 9,999 का प्लान भी पेश किया गया है जो क्रमश: 350GB और 750GB डाटा के साथ आते हैं। इन प्लान्स में कोई डेली लिमिट शामिल नहीं है और यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स और SMS भी मिल रहे हैं।

वोडाफोन आईडिया वार्षिक प्रीपेड प्लान

वोडाफोन और आईडिया सेलुलर दोनों ही Rs 1,499 की कीमत में प्रीपेड प्लान्स पेश करते हैं जो अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और प्रतिदिन 1GB 2G/3G/4G डाटा के साथ आते हैं। प्रतिदिन की डाटा लिमिट पूरी होने के बाद वोडाफोन यूज़र्स 50 पैसा प्रति MB की दर से हाई-स्पीड इन्टरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

आईडिया सेलुलर अपने मौजूदा यूज़र्स से डाटा लिमिट पूरी होने के बाद चार पैसा प्रति 10KB और नए यूज़र्स से 0.5 पैसा प्रति 10KB चार्ज कर रहा है।  

BSNL वार्षिक प्रीपेड प्लान

BSNL के तीन वार्षिक प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं। Rs 1,312 की कीमत में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिल रही हैं लेकिन यह बेनिफिट मुंबई और दिल्ली में स्थित यूज़र्स के लिए नहीं है। इस प्लान में 1,000 SMS, 5GB 2G / 3G डाटा मिल रहा है और यह प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में उपलब्ध है।

अन्य दोनों प्लान्स Rs 1,699 और Rs 2,099 की कीमत में आते हैं और अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिल रहा है। Rs 1,699 के प्लान में प्रतिदिन 2GB 2G/3G डाटा मिल रहा है, जबकि Rs 2,099 के प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 4GB डाटा मिल रहा है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo