रिलायंस जियो बनाम वोडाफोन बनाम एयरटेल: Rs 300 के अन्दर आने वाले प्लान्स
रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल इस समय भारतीय टेलिकॉम बाज़ार में नंबर 1 कम्पनियों में से हैं और हम इन कम्पनियों के उन प्लान्स के बीच तुलना कर रहे हैं जो 300 रूपये की श्रेणी में आते हैं और 2GB या उससे अधिक डाटा मिलता है।
रिलायंस जियो भारतीय टेलिकॉम बाज़ार में किफायती प्रीपेड प्लान्स के साथ आया था और तब से अब तक सभी भारतीय टेलिकॉम कम्पनियां किफायती प्लान्स के साथ आती हैं और अपने मौजूदा प्लान्स में भी बदलाव करती रहती हैं।
भारत में एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन बड़े टेलिकॉम सर्विस प्रदाता हैं जो कई एक जैसे प्रीपेड प्लान्स ऑफर करते हैं। हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो के उन टॉप प्रीपेड प्लान्स को ऐड किया गया है जो Rs 300 की श्रेणी में आते हैं और प्रतिदिन 1GB डाटा ऑफर करते हैं।
रिलायंस जियो का Rs 299 का प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो अपने Rs 299 के प्रीपेड प्लान में डाटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट ऑफर करता है। Rs 299 के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 3GB 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है जिस हिसाब से यूज़र्स को पूरी वैधता के लिए 84GB तक का डाटा मिलता है।
रिलायंस जियो इस प्लान के साथ अपने उपभोक्ताओं को जियो टीवी, जियो मनी और अन्य कई एप्प्स का एक्सेस देता है। प्लान के अंतर्गत प्रतिदिन की 3GB डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इन्टरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाती है।
वोडाफोन का Rs 255 का प्रीपेड प्लान
वोडाफोन के Rs 255 के प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB 4G/3G/2G डाटा मिलता है जिसकी वैधता 28 दिनों की है। डाटा बेनिफिट के अलावा, यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल, STD, प्रतिदिन 100 SMS और रोमिंग कॉल्स का लाभ मिल रहा है। यूज़र्स को कम्पनी के लाइव टीवी, मूवीज़ और ऑनलाइन कॉन्टेंट ऐप का लाभ भी उठा सकते हैं।
वोडाफोन के इस प्लान में यूज़र्स को पूरी तरह अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है। यूज़र्स प्रतिदन 250 मिनट्स और प्रति सप्ताह 1,000 मिनट्स का उपयोग कर सकते हैं।
एयरटेल का Rs 249 का प्रीपेड प्लान
इस श्रेणी में एयरटेल का Rs 249 वाला प्रीपेड प्लान है। इस प्लान के तहत यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता के लिए प्रतिदिन 2GB डाटा का लाभ मिलता है। यह प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड लोकल/STD और रोमिंग कॉल ऑफर करता है।
यूज़र्स को एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 100 SMS के साथ एयरटेल के डिजिटल कॉन्टेंट एप्प्स जिसमें एयरटेल TV, विंक म्यूजिक आदि शामिल है।