Reliance Jio vs Vodafone Idea: एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे ये धांसू प्लान

Reliance Jio vs Vodafone Idea: एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे ये धांसू प्लान
HIGHLIGHTS

Jio के 239 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है

Jio के 249 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है

वीआई के 299 रुपये के प्लान में ग्राहकों को बिंज ऑल-नाइट सुविधा मिलती है

2021 के अंत तक, निजी दूरसंचार कंपनियों ने अपनी टैरिफ प्लांस की कीमतों में वृद्धि की थी। नतीजतन, आज प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) काफी महंगे हो गए हैं। हालांकि अभी भी कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान (Plan) हैं जो आपके बजट के भीतर आवश्यक डेटा और वॉयस कॉलिंग (Calling) की पेशकश करते हैं। अगर आप 300 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के पास कई ऐसे प्लान (Plan) हैं जो आपके काम आ सकते हैं। हालांकि Jio के रिचार्ज प्लान (Plan) Vi के मुकाबले काफी सस्ते हैं। यहां तक कि Jio के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी Airtel, Vi के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की तुलना में काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं। इसलिए पिछले कुछ सालों में वीआई और एयरटेल के इतने सारे ग्राहकों ने जियो में पोर्ट किया है।

हालांकि, कई वीआई ग्राहक अपना नंबर Jio में पोर्ट नहीं करना चाहते हैं। लेकिन अच्छे डेटा और वॉयस कॉलिंग (Calling) और फ्री SMS वाले दमदार प्लांस की तलाश कर रहे हैं। अगर आप अपना वीआइ नंबर पोर्ट नहीं कराना चाहते हैं तो भी चिंता की कोई बात नहीं है। वीआई के पास कई ऐसे रिचार्ज प्लान (Plan) हैं जो डेली डेटा, अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और प्रति दिन 100 मुफ्त SMS के लाभ प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं, यह वीआई प्लांस वीआई मूवीज और अन्य ऐप्स की मुफ्त सदस्यता के साथ आते हैं। रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया से 300 रुपये के भीतर टॉप प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) आप यहाँ देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Rs 13,990 वाला OPPO A15s खरीद सकते हैं केवल Rs 10,000 से भी कम में…

रिलायंस जियो रिचार्ज प्लान (Plan)

जियो का 239 रुपये का प्लान (Plan)

रिलायंस जियो के पास 239 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है, जिसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा, Jio Movies, Jio Cloud और अन्य Jio ऐप्स के अतिरिक्त लाभ हैं।

जियो का 199 रुपये का प्लान (Plan)

अगर आप हर महीने 200 रुपये से कम का रिचार्ज करना चाहते हैं तो यह प्लान (Plan) आपके लिए एकदम सही है। Jio के 199 रुपये के प्लान (Plan) में ग्राहकों को रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। यह प्लान (Plan) 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कम वैलिडिटी के बावजूद डेली डेटा की इतनी मात्रा अन्य कंपनियों द्वारा इस कीमत पर ऑफर नहीं की जाती है।

Jio

जियो का 249 रुपये का प्लान (Plan)

Jio का एक और आकर्षक प्लान (Plan) 300 रुपये में है। 249 रुपये के इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। यह अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 एसएमएस (SMS) के साथ आता है। इसके अलावा, अतिरिक्त लाभों में Jio Movies, Jio क्लाउड और अन्य Jio सेवा की मुफ्त सदस्यता शामिल है। प्लान (Plan) की वैलिडिटी 23 दिनों की है।

यह भी पढ़ें: 160km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और सभी फीचर्स के बारे में

साथ ही, यदि आप प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी वाले ऑफ़र की तलाश में हैं, तो आप Jio प्लान (Plan) को 249 रुपये के बजाय 299 रुपये में रिचार्ज कर सकते हैं।

वोडाफोन आइडिया रिचार्ज प्लान (Plan)

वीआई का 239 रुपये का प्लान (Plan)

Vodafone-idea के पास 239 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी है। प्लान (Plan) के तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 1GB डेटा के साथ ही प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) की सुविधा मिलेगी। प्लान (Plan) की वैलिडिटी 24 दिनों की है। यह प्लान (Plan) वीआई मूवीज, डिज्नी+हॉटस्टार प्लेटफॉर्म्स पर कोई मुफ्त सब्सक्रिप्शन नहीं देता है।

वीआई का 299 रुपये का प्लान (Plan)

अगर आप 300 रुपये के अंदर ज्यादा बेनिफिट्स की तलाश में हैं तो आप 299 रुपये के वीआई प्लान (Plan) का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान (Plan) के साथ आपको प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस (SMS) की सुविधा मिलेगी। वीआई के इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। प्लान (Plan) में ग्राहकों को Binge ऑल-नाइट फीचर भी मिलेगा। इस सुविधा के साथ, ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के और दैनिक डेटा की मात्रा को कम किए बिना, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड (Unlimited) डेटा सर्फ कर सकते हैं। प्लान (Plan) में वीकेंड डेटा रोल ओवर विकल्प भी हैं।

यह भी पढ़ें: 31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, इन देशों में भी होगा लॉन्च

Vodafone

299 रुपये के प्लान (Plan) के साथ, ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के प्रति माह 2GB तक बैकअप डेटा मिलेगा। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर वीआई मूवीज का मुफ्त सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है।

वीआई का 249 रुपये वाला प्लान (Plan)

वीआई का 249 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है जिससे ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और रोजाना 100 फ्री एसएमएस (SMS) मिलते हैं। हालांकि, प्लान (Plan) की वैलिडिटी सिर्फ 21 दिनों की है। 249 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ के रूप में वीआई मूवीज की मुफ्त सदस्यता प्रदान करता है।

नोट: Reliance Jio और Vi के प्लांस यहाँ देखें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo