Jio VS BSNL: 70 दिनों वाला किसका प्लान सस्ता, देख लो अंतर

Jio VS BSNL: 70 दिनों वाला किसका प्लान सस्ता, देख लो अंतर
HIGHLIGHTS

जिओ और बीएसएनएल दोनों के ही पास 70 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान है।

हालांकि, कौन सी कंपनी का प्लान सस्ता है, यह हम आपको बताने वाले हैं।

आपको किस प्लान को खरीदना चाहिए, इसके बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे।

Reliance Jio VS BSNL: हम देख रहे हैं कि बीते कुछ समय से जब से निजी कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लांस की कीमत को बढ़ाया गया, उस समय से बीएसएनएल ग्राहकों के दिलों पर छाया हुआ है, इसके अलावा उसी समय से यह निजी कंपनियों को आमने सामने की टक्कर भी दे रहा है। असल में, ऐसा तो बीएसएनएल शुरुआत से ही कर रहा है लेकिन बीते कुछ दिनों से यह कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। हम देखते आ रहे हैं कि बीएसएनएल किसी भी अन्य कंपनी के मुकाबले अपने ग्राहकों को विभिन्न रिचार्ज प्लान, लंबी वैलिडिटी वाले प्लान और कई अलग अलग बेहतरीन बेनेफिट देती आ रही है। कंपनी पिछले कुछ समय से 4G टॉवर लगाने पर जोरों से काम कर रही है। इसके अलावा अपने 5G को भी धरा पर लाने के लिए बीएसएनएल की ओर से ज़ोरों से काम किया जा रहा है। हालांकि, जियो भी अपने ग्राहकों को सस्ते प्लांस देकर उनका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। ऐसे में हम आज आपको दोनों ही कंपनियों के 70 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यहाँ आप देख सकते है कि इस वैलिडिटी के साथ कौन सी कंपनी आपको सस्ता प्लान दे रही है। आइए जानते है कि कौन से प्लान में आपको ज्यादा बेनेफिट मिलते हैं।

Jio का 70 दिन चलने वाला धांसू प्लान

Jio के इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है, इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी एक्सेस मिलता है। यह प्लान आपको डेली 100 SMS का लाभ भी दे रहा है। इसके अलावा इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। इस वैलिडिटी के लिए जियो प्लान में आपको 105GB डेटा की पेशकश की जाती है। हालांकि इस प्लान में आपको JIoTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में आपको Unlimited 5G Data का एक्सेस नहीं मिलता है, क्योंकि इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा ही दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Launch से पहले ही कर दें Book, 26 को इंडिया में एंट्री लेगा Realme GT 7 Pro

कंपनी अपने 2GB डेली डेटा या उससे ज्यादा डेटा वाले प्लांस के साथ Unlimited 5G डेटा की पेशकश करती है। इसका मतलब है कि इस डेटा के लिए आपको कंपनी का 2GB डेली डेटा या उससे ज्यादा डेटा वाला प्लान खरीदना होगा। आपको MyJio App और jio.com पर कई ऑप्शन मिल जाने वाले हैं।

BSNL का 70 दिनों की वैलिडिटी वाला बेहद सस्ता प्लान

अगर आप BSNL के इस प्लान की बात करते हैं तो यह आपको केवल 197 रुपये के प्राइस में ही मिल जाता है। इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा दिया जाता है। हालांकि यह डेटा आपको पहले 18 दिनों के लिए ही मिलने वाला है। ऐसा ही कुछ 100 SMS डेली पर भी लागू होता है। इसके अलावा आपको कॉलिंग भी इतने दिनों के लिए ही मिलती है। इसके बाद आपको किसी अन्य रिचार्ज प्लान को खरीदना होगा जो आपको कॉलिंग करवा सके। यह प्लान सिम को लंबे समय के लिए Activate रखने वाला बेस्ट प्लान है।

किस प्लान में ज्यादा फायदे

यहाँ आप देख सकते है कि Jio का 666 रुपये का प्लान एक रेगुलर प्लान है जो आपको सबकुछ 70 दिनों के लिए ऑफर करता है। इसके अलावा आपको BSNL के सस्ते प्लान में 70 दिन की वैलिडिटी तो मिलती है लेकिन बेनेफिट आपको केवल पहले 18 दिन के लिए ही मिलते हैं। यानि बाकी समय के लिए आपको या तो किसी अन्य रिचार्ज को करना होगा या आप अपनी सिम को केवल Activate रख सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी जरूरत के हिसाब से एक प्लान को खरीदना चाहिए। मेरी राय में तो आपको Jio के प्लान के साथ जाना चाहिए। यहाँ आपको 4G इंटरनेट मिलता है। बीएसएनएल अभी अपने 4G को कहीं कहीं ही देश में दे रहा है। ऐसे में आपको BSNL के 4G का इंतज़ार करने के बजाए Reliance Jio के प्लान के साथ जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A16 VS Realme 13+ 5G: दोनों हैं धाकड़ लेकिन ये वाला बेस्ट, चेक करें कंपैरिजन

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo