Reliance Jio ने अभी हाल ही में एक नए प्लान को पेश किया है, जो कंपनी के बाकी सभी प्लान से अलग और बेहतर कहा जा सकता है। असल में कंपनी ने अपने एक नए 259 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान को 30 दिन के वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया है। अभी हाल ही में आपको जानकारी के लिए बता देते है कि TRAI की ओर से यह सुझाव दिया गया था कि किसी भी टेलीकॉम कंपनी के पास एक प्लान तो 30 दिनों कई वैलिडिटी के साथ होना अनिवार्य है। हालांकि TRAI ने इस सुझाव पर अमल के लिए कंपनियों को 60 दिन का समय भी दिया था। इस घटना बाद Reliance Jio ऐसी पहली कंपनी है जिसने इस ओर अपने कदम बढ़ाते हुए अपने यूजर्स के लिए इस प्लान को पेश कर दिया है। यानि Jio ऐसी पहली कंपनी है जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान पेश कर दिया है। यहाँ आप हम Reliance Jio के 259 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान के अलावा यह भी जानने वाले है कि आखिर एयरटेल और Vi के पास इसी कीमत में ऐसे कौन से प्लान हैं जो आपको ऐसे ही मिलते जुलते लाभ प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें: Vi के 327 रुपये और 329 रुपये वाले प्लान में क्या है अंतर, देखें कौन सा प्लान है ज्यादा बेहतर
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Reliance Jio ने अपने एक प्लान को मात्र 259 रुपये की कीमत में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश कर दिया है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, इतना ही इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा भी मिलता है। हालांकि इस प्लान में आपको इसके अलावा 100 SMS भी डेली मिलते हैं। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप डेली डेटा लिमिट को पूरा कर लेते हैं तो स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: कैसे Rs 9,999 वाला Redmi 9i Sport मिलेगा Rs 7,399 में, देखें Flipkart का यह ऑफर
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि एक प्लान को Vi की ओर से अपने यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है, जो मात्र 337 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में आपको 28GB देता के साथ ही FREE Call और 100 SMS डेली के साथ ही 31 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि इसके अलावा इस प्लान में आपको Vi Movies, TV Classic का एक्सेस भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें: KGF 2 की Advance Ticket Booking इन शहरों में शुरू, देखें आपका शहर लिस्ट में है या नहीं
इस प्लान में यूजर्स को मात्र 1GB डेली डेटा मिलता है, इसके अलावा आपको इस प्लान में मात्र 28 दिनों की ही वैलिडिटी भी मिलती है। हालांकि प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड
नोट: Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के रिचार्ज प्लांस!