Reliance Jio Vs Airtel Vs Vi Vs BSNL: ये हैं बेहद सस्ते प्लान जो आते हैं Rs 80 से भी कम में
बीएनएल के Rs 75 वाले प्लान में मिलते हैं ये लाभ
जानें जियो के प्लान में मिलने वाले बेनिफ़िट
एयरटेल और Vi के रीचार्ज की कीमत है Rs 79
जियो (Jio) हो या बीएसएनएल (BSNL) या फिर एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi), सभी टेलीकॉम बाज़ार में चल रही प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए एक से बढ़ कर एक ऑफर पेश कर रहे हैं। यूजर्स सस्ते से सस्ते रीचार्ज प्लान (recharge plan) पाने के लिए अलग-अलग ऑफर (offer) की तलाश में रहते हैं। ऐसे में हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें Rs 75 से Rs 80 के बीच में आने वाले प्रीपेड रीचार्ज (prepaid recharge plan) की जानकारी शामिल है। अगर आप भी Rs 100 से कम में आने वाले रीचार्ज प्लान (recharge plan) की तलाश कर रहे हैं तो आगे ज़रूर पढ़ें….
यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
Reliance Jio Rs 75 Prepaid Plan
Rs 75 का यह प्लान (Plan) खासतौर से जियोफोन (JioPhone) यूजर्स के लिए है। यह सस्ता प्लान (Plan) पहले Rs 49 में आता था लेकिन बाद में इसकी कीमत बढ़ा कर Rs 75 कर दी गई थी। प्लान (Plan) की अवधि 28 दिन है और यह कुल 3GB डाटा और 50SMS ऑफर करता है। इसके अलावा, रीचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। यह भी पढ़ें: ज्यादा नहीं कम कीमत में प्रीमियम फोन की फील देने वाले स्मार्टफोंस, देखें प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स
BSNL Rs 75 Prepaid Plan
इस प्लान (Plan) में यूजर्स को 2GB डाटा मिलता है। साथ ही दिल्ली और मुंबई समेत सभी देशों में 100 मिनट की फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद 30 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगेगा। साथ ही फ्री PRBT ट्यून्स भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 60 दिनों की है। यह भी पढ़ें: अगस्त के महीने में भारत में आ रहे हैं ये सभी नए स्मार्टफोन, एक नजर पूरी लिस्ट पर
Airtel Rs 79 Prepaid Plan
Airtel (एयरटेल) के Rs 79 वाले रीचार्ज प्लान (recharge plan) की बात करें तो यह 28 दिन की वैधता के साथ आने वाला स्मार्ट रीचार्ज (smart recharge) है। इस प्लान (plan) में Rs 64 का टॉक टाइम, 200MB डाटा मिलता है। कॉल दर की बात करें तो आपको लोकल, STD व लैंडलाइन कॉल (landline call) के लिए Rs 1P प्रति सेकंड चार्ज देना होता है। रीचार्ज में फ्री आउटगोइंग SMS का लाभ नहीं मिल रहा है। यह भी पढ़ें: एयरटेल 1599 रुपये वाला प्लान VS वोडाफोन 1699 रुपये वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ ढेर सारे ऑफर्स
Vi Rs 79 Prepaid Plan
वीआई (Vi) के प्लान (Plan) में 79 रुपये हैं, जो यूजर्स को 64 रुपये का टॉकटाइम देता है। साथ ही 200MB डेटा भी उपलब्ध करा रहा है। इसकी वैलिडिटी (validity) 28 दिनों की है। अगर यूजर्स वीआई ऐप (Vi/Vodafone Idea App) के जरिए रीचार्ज करते हैं तो 200एमबी का अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: MG Motors की MG Astor SUV हुई लॉन्च, तगड़े नहीं धाकड़ हैं इसके फीचर, ये रही सभी डिटेल्स