Jio VS Airtel: Rs 299 में Jio दे रहा 21GB Extra Free Data | Tech News

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Reliance Jio और Airtel दोनों के ही पास 299 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान है।

बेशक Reliance Jio और Airtel दोनों के ही पास एक ही कीमत वाला प्लान है।

इसके बाद भी Reliance Jio इसी प्लान में ग्राहकों को 21GB एक्स्ट्रा दे रहा है।

Reliance Jio VS Airtel Rs 299 Recharge Prepaid Plan: जब देश में कुछ सबसे बेहतरीन Prepaid Plans की बात आती है तो इन्हें लॉन्च करने वाली कंपनियों का नाम सामने आता है। असल में Reliance Jio और Airtel दोनों के ही पास कुछ सबसे बेहतरीन प्लांस हैं। इतना ही नहीं, दोनों ही टेलिकॉम कंपनियों के पास लगभग लगभग एक जैसे बहुत से प्लांस हैं, जिनकी कीमत एक जैसी है। इसके अलावा लाभ भी मिलते जुलते हैं। इसके बाद भी एक प्लान ऐसा है जो दोनों ही Reliance Jio और Airtel के पास है। यह प्लान 299 रुपये वाला प्लान है। इस प्लान में दोनों ही कंपनी एक जैसे बेनेफिट दे रही हैं। 

यह भी पढ़ें: Galaxy S23 FE में होगा ये Best-in-Class प्रोसेसर, 4500mAh Battery, देखें Launching कब | Tech News

इसके बाद भी Reliance Jio की ओर से इस 299 रुपये की कीमत वाले प्लान में आपको 21GB Free डाटा मिलता है। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है। आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इन प्लान्स के लाभ देखकर आपको खुद ही पता चल जाने वाला है कि आखिर इन प्लांस में क्या क्या मिलता है। आइए जानते है कि आखिर Reliance Jio VS Airtel 299 रुपये वाला प्लान कैसे अलग है और क्या लाभ इसमें दोनों ही कंपनी प्रदान करती हैं। 

Airtel का 299 रुपये वाला Prepaid Recharge Plan

Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को सबसे पहले तो 28 दिन की वैलिडिटी मुहैया करवाई जाती है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डेली डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में Airtel ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है, इसमें Local और STD Calls शामिल हैं। इतना ही नहीं, प्लान में ग्राहकों 100 SMS भी रोजाना फ्री मिलते हैं। यह प्लान अपने आप में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेहतरीन समन्वय है। 

Reliance Jio का 299 रुपये वाला Prepaid Recharge Plan

हमने अभी Airtel के 299 रुपये की कीमत में आने वाले Plan को देखा है। आइए अब Reliance Jio के 299 रुपये के प्लान में मिलने वाले लाभ देखते हैं। यह प्लान Reliance Jio ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आता है। प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 

यह भी पढ़ें: Android Users के लिए Government की बड़ी Warning, देखें क्या है पूरा माजरा और कैसे रहेंगे सुरक्षित | Tech News

इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा मिलता है, यानि कुल डेटा 56GB हो जाता है। वहीं Airtel के प्लान में आपको इसी कीमत में इसी समय के लिए 42GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान ग्राहकों को 100 SMS डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग भी प्रदान करता है, इसमें लोकल और STD calls शामिल हैं। प्लान के बेनेफिट इतने पर ही खत्म नहीं होते हैं। इस प्लान मे JioTV, JioCinema, JioSecurity और JiCloud का एक्सेस भी फ्री में मिलता है। हालांकि इस प्लान में 30 सितंबर तक Jio की 7th Anniversary के मौके पर 7GB इंटरनेट डेटा फ्री में दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस प्लान में ग्राहकों को कुल 63GB डेटा मात्र 299 रुपये की कीमत में मिलता है। 

Reliance Jio के प्लान में 21GB extra free data का लाभ

अगर हम Reliance Jio के प्लान को देखें तो जैसे कि हमने आपको अभी ऊपर ही बताया है कि इस प्लान में आपको 63GB डेटा मिलता है, हालांकि वैसे इस प्लान में 56GB डेटा ही मिलता है। इसके बाद अगर Airtel के 42GB डेटा को देखें तो ग्राहकों को लगभग 21GB extra free data मिलने वाला है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि 299 रुपये के Jio Plan में आपको 299 रुपये के Airtel Plan के मुकाबले 21GB एक्स्ट्रा फ्री डेटा मिलता है। 

यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा वाला Nokia G42 5G Launch, Price और Specifications बना देंगे दीवाना | Tech News

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :