टेलिकॉम इंडस्ट्री में Reliance Jio ने IUC लाने की घोषणा के बाद काफी उथल पुथल देखी गई है। जियो के इस नए कदम के बाद अन्य कम्पनियों Vodafone, Airtel और बीएसएनएल आदि के लिए एक अच्छा मौका मिल गया है। साथ ही, एयरटेल और वोडाफोन यह घोषणा की है कि कम्पनी भविष्य में IUC चार्ज नहीं लाने वाली है। जियो ने अपनी इस बात को सही बताने के लिए ट्राई की एक रिपोर्ट को भी शेयर किया है।
Jio ने अपने ट्वीट में बताया कि IUC लागू होने के बाद यूज़र्स पर अधिक भार नहीं आने वाला है और यह भी कहा कि कम्पनी TRAI के नियमों के अनुसार ही काम कर रहा है। ट्राई के डेटा के मुताबिक इंडस्ट्री में अभी प्रति यूजर हर महीने लिया जाने वाला आईयूसी प्रति माह 12 रुपये है। यह हर महीने दुसरे नेटवर्क पर होने वाले कॉल के 200 मिनट पर है।
जियो ने इसी को आधार मानते हुए कहा कि आज के समय में हर महीने कॉल्स के लिए 12 रूपये देना बड़ी बात नहीं है। आपको बता दें कि Jio ने अब भी अपने नेटवर्क और लैंडलाइन पर की जाने वाली कॉल्स को मुफ्त रखा है। इस समय शुरू हुआ IUC चार्ज 31 दिसम्बर 2019 तक चलेगा। कम्पनी को उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत से TRAI IUC चार्ज को 0 कर देगा।
हालाँकि आपको बता देते हैं कि रिलायंस जियो की ओर से एक अन्य घोषणा और की गई है जिसके अनुसार कंपनी ने नए टॉप-अप वाउचर पेश किये हैं। जिनके माध्यम से आप अन्य नेटवर्क पर कॉल आदि का लाभ उठा सकते हैं, इसका मतलब है कि आपको अन्य नेटवर्क पर अब भी कॉल करने का मौक़ा मिलने वाला है।
अगर हम इन टॉप-अप वाउचर आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Rs 10 वाले टॉप-अप में आपको 124 मिनट की NON-IUC कॉल मिलने वाली है, इसका मतलब है कि आपको नॉन-जियो नेटवर्क पर भी कॉल करने का बढ़िया मौक़ा मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इसमें आपको 1GB डाटा भी फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा Rs 20 की कीमत में आने वाले टॉप-अप प्लान में आपको 249 मिनट की कॉलिंग और 2GB डाटा दिया जाने वाला है।