Reliance Jio के Rs 101 रिचार्ज को करने पर 6GB डाटा मिलता है जिसे प्रतिदिन की डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं और बढ़िया इन्टरनेट स्पीड पा सकते हैं।
खास बातें
इस प्रीपेड प्लान में मिलता है 6GB डाटा
मौजूदा प्लान की वैधता तक रहेगा मान्य
Reliance Jio यूज़र्स डेली डाटा लिमिट के बाद भी यूज़ कर सकते हैं इन्टरनेट
Reliance Jio ने जबसे Telecom सेक्टर में क़दम रखा है, सभी कम्पनियों के बीच एक अलग ही उथल-पुथल मची हुई है। हर कम्पनी अपने सब्सक्राइबर्स को बनाए रखने और नए सब्सक्राइबर्स को लुभाने के लिए कई नए प्लान्स पेश करती रहती हैं तो कभी कोई न कोई नए ऑफर्स लाती हैं, जिसका सीधा फायदा यूज़र्स को होता है। रिलायंस जियो के आने के बाद जियो यूज़र्स के अलवा अन्य कम्पनियों के उपभोक्ताओं को भी काफी लाभ हुआ है।
Airtel, Vodafone, Idea हो या बीएसएनएल सभी कम्पनियां एक से बढ़ कर एक ऑफर्स लेकर आ रही हैं लेकिन अब भी जियो अपनी जगह पर बरक़रार है।
जियो के कई प्लान्स में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ प्रतिदिन डाटा का लाभ मिलता है। अगर आप जियो यूज़र हैं तो जानते होंगे कि डेली डाटा लिमिट ख़त्म होने के बाद इन्टरनेट स्पीड कम हो जाती है। इसलिए आज हम जियो के ऐसे प्लान के बारे में बात कर रहे हैं जिससे आपको डेली डाटा ख़त्म होने से राहत मिल जाएगी।
Reliance Jio के इस Prepaid प्लान की कीमत 101 रूपये है जिसमें प्रतिदिन मिलने वाले डाटा के ख़त्म होने के बाद 6GB डाटा का उपयोग किया जा सकता है। इस डाटा की वैधता मौजूदा प्लान तक रहती है। तो अगर आप अपने जियो प्लान की डेली लिमिट ख़त्म होने के बाद धीमी स्पीड से परेशान हैं तो यह 101 रूपये वाला रिचार्ज कर सकते हैं।