भारतीय 4G LTE डाटा कार्ड मार्किट में भी रिलायंस जियो है सबसे आगे

Updated on 23-Jun-2017
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो ने 4G LTE डाटा कार्ड बाजार में हुवावे को हटा कर पहला स्थान पाया है.

वित्तीय वर्ष 2016-2017 की दूसरी छमाही में भारतीय 4G LTE डाटा कार्ड बाजार में हुवावे को पछाड़ कर रिलायंस जियो ने पहला स्थान प्राप्त किया है. साल की पहली छमाही में रिलायंस जियो का मार्किट शेयर 12% था, लेकिन फ्री डाटा सेवा की बदौलत रिलायंस जियो ने वित्तीय वर्ष 2016-2017 की दूसरी छमाही में 77% का मार्किट शेयर प्राप्त किया है. Flipkart पर Rs 300 से कम कीमत में मिल रही ये शानदार डील्स

वहीँ अगर बात करें हुवावे की तो पहली छमाही में कंपनी का मार्किट शेयर 33% था, वहीँ साल की दूसरे छमाही में कंपनी का मार्किट शेयर घटकर 10% हो गया है. 

वैसे अगर वित्तीय वर्ष 2016-2017 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार की ग्रोथ पर नज़र डालें तो यहां 107% की वृद्धि देखी गई है. 

वैसे रिलायंस जियो की इस ग्रोथ की पीछे कंपनी द्वारा दिए जा रहे कई ऑफर्स को भी माना जा सकता है. कंपनी अपने डाटा कार्ड के साथ फ्री डाटा भी दे रही है. साथ ही कुछ एक्सचेंज ऑफर्स के थे भी कंपनी के 4G डाटा कार्ड को ख़रीदा जा सकता है.

Connect On :