रिलायंस जियो के ये प्रीपेड प्लांस आते हैं बना किसी डाटा लिमिट के साथ
आर्टिकल में जानिए डाटा ऐड-ऑन पैक्स के बारे में
Jio के ये रिचार्ज प्लान हैं डाटा के लिए बेस्ट ऑप्शन
रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर में से एक है। कंपनी के प्रीपेड प्लांस अपने ग्राहकों को ढेरों बेनेफिट ऑफर करते हैं। हालांकि, Jio के बहुत से प्रीपेड प्लांस डेली डाटा लिमिट के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि आपको डाटा को समझदारी से इस्तेमाल करने की जरूरत है। अगर आपका डेली डाटा खत्म हो जाता है तो आपकी इंटरनेट स्पीड कम हो जाएगी। हालांकि कुछ प्लान ऐसे भी हैं जो कोई लिमिट ऑफर नहीं करते हैं। इस आर्टिकल में हम Jio के बेस्ट 4G डाटा रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं जो नो डेली लिमिट ऑफर करते हैं।
Reliance Jio का इस समय केवल एक नो डाटा लिमिट प्लान ऑफर करती है। पैक की कीमत Rs 296 है। प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। प्लान में 25GB डट मिलता है जिसमें कोई डेली लिमिट शामिल नहीं है। पैक की वैधता 30 दिन है और इंटरनेट खत्म होने पर आप 64 Kbps की स्पीड पर इंटरनेट चला सकते हैं। Jio का प्रीपेड प्लान JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन देता है।
Reliance Jio के डट ऐड-ऑन वाउचर प्लान
Reliance Jio कुछ नए ऐड-ऑन 4G डाटा वाउचर प्लान ऑफर करता है जो नो डाटा लिमिट के साथ आता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
Rs 181 वाला प्लान डाटा ऐड-ऑन पैक 30 दिन की वैधता के साथ आता है और प्लान में कुल 30GB डाटा मिलता है।
Rs 241 के डाटा वाउचर में 40GB डाटा मिलता है और प्लान की वैधता 30 दिन है।
Rs 301 के डाटा वाउचर में 30 दिन के लिए 50GB डाटा मिलता है।
Rs 555 के डाटा ऐड-ऑन पैक में 55 दिन की वैधता मिलती है। इस प्लान में 55GB डाटा, 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्स्क्रिप्शन, JioTV और Jio Cinema का फ्री एक्सेस मिलता है।
Rs 2878 लॉन्ग-टर्म डाटा ऐड-ऑन पैक है जिसकी वैधता 365 दिन है। इस प्लान में कुल 730GB डाटा मिलता है।
Rs 2998 के प्लान में 912.5GB डाटा मिल रहा है जिसकी वैधता 365 दिन है।