Jio ने पेश किए दो नए डाटा प्लान, एक बार रिचार्ज करके महीनों तक मिलेगा 2.5GB डाटा
Jio ने पेश किए दो नए डाटा पैक
डेली 2जीबी और 2.5जीबी डाटा के साथ आए हैं जियो (Jio) के नए प्लान
डाटा के अलावा कोई बेनिफ़िट नहीं ऑफर करते हैं Jio के ये प्लान
रिलायंस जियो (Reliance JIo) अपने किफ़ायती रिचार्ज प्लांस (affordable recharge plans) के लिए मशहूर है और सालों से देश की सबसे टॉप टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है। जियो (Jio) ने हाल ही में दो नए रिचार्ज प्लान (new recharge plan) पेश किए हैं जिनमें ढेर सारा डाटा (data) मिल रहा है। चलिए जानते हैं इन रिचार्ज प्लांस (recharge plans) के बारे में…
यह भी पढ़ें: Reliance Jio, Airtel, Vodafone idea और BSNL के सबसे धांसू Recharge देखें यहाँ
रिलायंस जियो (Reliance JIo) ने दो नए प्लांस (new plans) को डाटा प्लांस (data plans) के तौर पर पेश किया है जो साल भर की वैधता के साथ आते हैं। जियो (Jio) ने वर्क फ्रोम होम (work from home) डाटा पैक की श्रेणी में इन प्लांस को पेश किया है। प्लांस को कंपनी की वैबसाइट (Jio website) पर अपडेट किया जा चुका है।
Jio Rs 2878 Plan
पहला प्लान वर्क फ्रोम होम डाटा प्लान (work from home data plan) है जिसकी कीमत Rs 2,878 से शुरू होती है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिल रही है जिस दौरान यूजर्स हर दिन 2GB हाई स्पीड इंटरनेट (High speed internet) का उपयोग कर सकते हैं। इस तरह प्लान में 730GB डाटा मिलेगा लेकिन यह डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी। बताते चलें, कि यह एक डाटा प्लान है जिसमें कॉलिंग, एसएमएस (SMS) या ओटीटी (OTT) का लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 3 कैमरे, 3GB रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ हुआ ये सस्ता फोन, Realme-Xiaomi के रंग में भंग
Jio Rs 2998 Plan
वर्क फ्रोम होम वाले दूसरे प्लान की बात करें तो यह Rs 2,998 का प्लान है जिसमें 365 दिनों की वैधता मिल रही है। प्लान में यूजर्स को 2.5GB हाई स्पीड डाटा मिल रहा है जो खत्म होने के बड़ा इंटरनेट स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी। डाटा प्लान होने की वजह से इसमें कोई कॉलिंग (calling), एसएमएस (SMS) या ओटीटी (OTT) लाभ नहीं मिलेंगे।
नोट: Reliance Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!