TRAI के डाउनलोड स्पीड टेस्ट में Reliance Jio सबसे आगे

Updated on 09-Oct-2017
By
HIGHLIGHTS

Vodafone ने 8.999 mbps, Idea Cellular ने 8.746 mbps और Bharti Airtelने 8.550 mbps की स्पीड दर्ज की है.

दूरसंचार नियामक TRAI के 4G डाउनलोड टेस्ट में लगातार आठवें महीने Reliance Jio सबसे आगे रहा है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा सोमवार को जारी स्पीड टेस्ट के आंकड़ों के मुताबिक, Jio ने अगस्त में 18.433 mbps की औसत स्पीड दर्ज की है. 

इसके बाद Vodafone ने 8.999 mbps, Idea Cellular ने 8.746 mbps और Bharti Airtelने 8.550 mbps की स्पीड दर्ज की है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि MySpeed ऐप को देखते हुए टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ परामर्श करने के बाद अपने मूल्यांकन के तरीकों में अधिक पारदर्शिता पेश करेगा. TRAI ने यह भी कहा कि वह जल्द ही एक वाइट पेपर जारी करेगा, जो टेलीस्कोस के डाउनलोड स्पीड और स्पीड को मापने के लिए अपने MySpeed  ऐप में नियोजित एल्गोरिदम और तरीकों की व्याख्या करेगा.

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By