टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) की लेटेस्ट डाटा रिलीज़ के अनुसार, Reliance Jio 18.654 Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड उपलब्ध करवा के एक बार दुबारा से 4G सर्विस प्रोवाइडर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया है.
Bharti Airtel अपनी औसत 4G डाउनलोड स्पीड 8.916 Mbps के साथ एक बार दुबारा से आखिरी नंबर पर रह गई है, वहीं, Vodafone 11.07 Mbps की डाउनलोड स्पीड के साथ इस चार्ट में दूसरे नंबर पर है और उसके बाद Idea Cellular 9.465 Mbps की स्पीड के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. Reliance Jio ने मई में 19.12 Mbps, जून में 18.80 Mbps और जुलाई में 18.65 Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड ऑफर की है.
हालाँकि, कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, Reliance जियो प्रतिदिन के लिए औसत डाउनलोड स्पीड 3.9 Mbps देता है, दिलचस्प है, कि एयरटेल प्रतिदिन के लिए 11.5 Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ पैक को लीड कर रहा है. इसका मतलब रोज़ के इस्तेमाल में, यूज़र्स को अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले धीमी 4G स्पीड मिल रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Reliance Jio 50 Mbps की स्पीड के साथ दूसरी सबसे हाई स्पीड उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है जो औसत स्पीड से 13 गुना ज़्यादा है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, ज़्यादा कंजेशन के कारण धीमी स्पीड का सामना करना पड़ रहा है. जियो के लॉन्च से अब तक 100 मिलियन से ज़्यादा लोग जियो नेटवर्क सब्सक्राइब कर चुके हैं और जियो उन सभी ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा भी ऑफर करता है.
इतना हैवी यूसेज किसी भी नेटवर्क को स्लो कर सकता है. हमारे डेटा के अनुसार, जियो की धीमी औसत 4G गति कोई तकनीकी लिमिट की वजह से नहीं है, बल्कि एक क्षमता की वजह से है.