रिलायंस जियो अब 2 हज़ार रूपये में देगा 4G फ़ोन

Updated on 11-Sep-2015
HIGHLIGHTS

रिलायंस इंडस्ट्रीज 2 हज़ार रूपये में 4जी स्मार्टफोन लाने की योजना पर विचार कर रही है. यह इनबिल्ट जियो ऐप वाला एंट्री लेवल फ़ोन होगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) 2 हज़ार रूपये में 4जी स्मार्टफोन लाने की योजना पर काम कर रही है. इनबिल्ट जियो ऐप वाले एंट्री लेवल के स्मार्टफोनों की बिक्री कंपनी के अपने ब्रैंड 'रीकनेक्ट' के तहत रिलायंस रिटेल नेटवर्क के माध्यम से की जाएगी.

आपको बता दें कि, इससे पहले मई में कंपनी की वार्षिक बैठक में कम से कम 4 हज़ार रुपये में 4जी फोन मुहैया कराने का फैसला लिया गया था. इस योजना के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज का टेलिकम्यूनिकेशन आर्म रिलायंस जियो देश के 90 करोड़ मोबाइल ग्राहकों में से 10 करोड़ को अपना ग्राहक बनाना चाहता है. रिलायंस जिओ की 4G सेवा के बारे में यहाँ पढ़ें.

जानकारी के अनुसार, इसके पीछे की सोच 'मॉनसून हंगामा' की सफलता को दोहराना है, जब मोबाइल के उभरते बड़े बाजार पर कब्जा करने के लक्ष्य के साथ साल 2003-2004 में रिलायंस कम्यूनिकेशन ने महज RS. 501 में मोबाइल हैंडसेट के साथ कनेक्शन भी दिया था. यह न्यूज़ अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की साइट पर प्रकाशित की गई है, रिलायंस जियो के एक अधिकारी ने अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'हम ग्राहकों के लिए सभी रेंज के स्मार्टफोन लाना चाहते हैं. इनमें 2 हज़ार रुपये के एंट्री लेवल के फोंस से लेकर 20 हज़ार रुपये के आईफोन तक शामिल हैं. इनके बीच अलग-अलग कीमतों के कई फोंस उपबलब्ध होंगे.' Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आते हैं ये बढ़िया स्मार्टफोंस

गौरतलब हो कि, रिलायंस जियो इस साल दिसंबर में पूरे देश में अपनी 4जी सेवा की शुरूआत करने जा रहा है और स्मार्टफोनों की बिक्री के लिए रिलायंस अपने रिटेल स्टोरों के भरपूर इस्तेमाल की योजना बना रहा है.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :