जियो Rs. 399 के रिचार्ज पर 100% का कैशबैक दे रहा है. यह रिचार्ज एक एडवांस रिचार्ज की तरह काम करेगा, मतलब आपका मौजूदा टेरिफ प्लान ख़त्म होने के बाद यह रिचार्ज काम करना शुरू कर देगा.
रिलायंस जियो 19 अक्टूबर से अपने टेरिफ प्लान को रिवाइज़ करने वाला है. इससे पहले कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली पर एक स्पेशल ऑफर पेश किया है. जियो इसे “जियो धन धना धन ऑफर” कह रहा है. इस ऑफर के अंतर्गत अगर ग्राहक 12 से 18 अक्टूबर के बीच Rs. 399 का रिचार्ज करते हैं तो जियो 100% का कैशबैक देगा.
फाइन प्रिंट
यह रिचार्ज एक एडवांस रिचार्ज की तरह होगा, मतलब जब आपका वर्तमान में चल रहा प्लान ख़त्म हो जाएगा तब यह प्लान प्रभाव में आ जाएगा. यह 100% कैशबैक 8 वाउचर्स के रूप में मिलेगा, इस प्रत्येक वाउचर की कीमत Rs. 50 होगी. ग्राहक इन वाउचर्स को Rs. 309 या उससे ज़्यादा के रिचार्ज, या फिर डाटा ऐड करने के लिए Rs. 91 या उससे ज़्यादा के रिचार्ज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इन वाउचर्स का लाभ 15 नवम्बर के बाद उठाया जा सकता है.
इस ऑफर का लाभ माई जियो ऐप, जियो.कॉम, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, जियो स्टोर्स, जियो के पार्टनर रिटेलर्स या जियो मनी, पेटीएम, अमेज़न पे, फोनपे और मोबिक्विक आदि सर्विस द्वारा उठाया जा सकता है.
जियो ने अपने JioPhone की शिपिंग भी शुरू कर दी है. एयरटेल ने कार्बन के साथ साझेदारी की है.
एयरटेल ने Karbonn A40 Indian स्मार्टफोन की घोषणा की है. A40 Indian स्मार्टफोन Rs. 1399 की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध होगा.