जियो अपना जियोफाइबर प्रीव्यू ऑफर 6 शहरों में लॉन्च करने जा रही है.
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो अब पंजाब के सरकारी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इस्टीट्यूट (ITI), पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्री वाई फाई सर्विस उपलब्ध कराएगा. पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह ने यह जानकारी दी. 14,000 mAh का पावर बैंक फ्लिपकार्ट पर मिल रहा महज Rs 494 में
आपको बता दें कि जियो अपना जियोफाइबर प्रीव्यू ऑफर 6 शहरों में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अभी हाल ही में जानकारी दी थी कि, वह अभी एक फाइबर FTTH 1Gbps ब्रॉडबैंड की टेस्टिंग कर रही है और जल्दी ही इस सेवा को लॉन्च करेगी. Amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट
इस इस फाइबर FTTH के बारे में नई जानकारी सामने आई है, जिसके जरिये इस सेवा के टैरिफ प्लान सामने आये हैं और प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके टैरिफ प्लान Rs. 500 से शुरू होंगे.
PhoneRadar की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस Jio अपनी इस FTTH सर्विस को मुंबई और दिल्ली में शुरू करेगी. इसके तहत यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलेगी. इस सेवा को ‘Jio फाइबर ब्रॉडबैंड’ के नाम से जाना जाएगा.
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये सेवा पब्लिक टेस्टिंग के लिए शुरू हो गई है और इसे ‘वेलकम ऑफर’ के तहत 90 दिनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. उसके बाद इसके लिए प्लान Rs. 500 से शुरू होंगे.