जल्द ही देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी होगी रिलायंस जियो। आपको बता दें कि ऐसा सामने आ रहा है कि आने वाली कुछ ही सालों में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफ़ोन और अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ कर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी का खिताब पा लेने वाली है। ऐसा सामने आ रहा है कि 2021 या 2022 तक यह सच होने वाला है। इस बात की जानकारी Bernstein रिपोर्ट से मिली है।
इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि रिलायंस जियो की ओर से उसके रिलायंस जियोफोन को भी सब्सिडी के साथ ही बेचा जाने वाला है। ऐसा इसलिए भी किया जाने वाला है क्योंकि रिलायंस अपने इस फोन को देश के कोने कोने तक पहुंचाना चाहता है।
इसके अलावा अभी तक रिलायंस में जिनके भी शेयर हैं, उनकी भी कोई शिकायत सामने नहीं आ रही है, और कंपनी निरंतर विकास कर रही है। इसके अलावा रिपोर्ट ऐसा कहती है कि न तो एयरटेल और न ही वोडाफ़ोन इस सब्सिडी वॉर में कही भी ठहरते हैं। इसका मतलब है कि आने वाले समय में भी हम रिलायंस जियो को बड़े पैमाने पर विकास करते देखने वाले हैं।
अपने जियो फोन को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने नए यूजर्स के बीच एक ठीक ठाक पकड़ बना ली है। और आने वाले समय में भी देखने में आने वाला है कि इस तरह की विकास की गति के कारण बड़े पैमाने पर रिलायंस जियो आगे बढ़ने वाला है, और एक समय आयेगा जब रिलायंस जियो देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी हो जाएगा। हालाँकि अभी इसके लिए रिलायंस को कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है लेकिन अगर सब कुछ ऐसा ही चलता रहा तो हम जल्द ही एक बड़े बदलाव को देखने वाले हैं।