रिलायंस जियो के ये प्लान्स प्रतिदिन ऑफर करते हैं 2GB डाटा

रिलायंस जियो के ये प्लान्स प्रतिदिन ऑफर करते हैं 2GB डाटा
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो के ये चार प्लान्स प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर करते हैं।

रिलायंस जियो ने लगभग 11 महीनों से अपने टैरिफ प्लान्स को रिवाइज़ नहीं किया है। अन्य टेलिकॉम कम्पनियों जैसे BSNL, भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने कई प्लान्स पेश किए हैं लेकिन कभी जियो को मात नहीं दे पाई हैं। अगर एयरटेल के Rs 558 और वोडाफोन के Rs 569 प्लान की बात करें तो यह डाटा बेनिफिट और वैधता के मामले में जियो को टक्कर दे पाते हैं लेकिन 500 रूपये के अन्दर की श्रेणी में जियो को ये कम्पनियां पीछे नहीं छोड़ पाई हैं। जियो के कुल चार प्लान्स ऐसे हैं जो प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफ़र करते हैं और इनकी कीमतें Rs 199, Rs 398, Rs 448 और Rs 498 हैं। बात करें जियो के Rs 498 प्रीपेड प्लान की तो यूज़र्स को इस प्लान में 91 दिनों के लिए 182GB 4G डाटा मिलता है।

कीमत और डाटा बेनेफिट को देखते हुए 2GB पैक्स की डिमांड सबसे अधिक है। आज हम जियो के इन्हीं प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं जो 2GB डाटा ऑफर करते हैं। 

रिलायंस जियो का 198 रूपये का प्रीपेड प्लान

यह रिलायंस जियो का काफी किफायती प्लान है जो प्रतिदिन 2GB 4G डाटा ऑफर करता है। इस प्लान के अन्दर यूज़र्स को 28 दिनों के लिए 2GB 4G डाटा मिलता है  जो कुल वैधता के लिए 56GB हो जाता है। रोज़ाना 2GB लिमिट पूरी होने के बाद इन्टरनेट स्पीड 64kbps हो जाती है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड नेशनल और रोमिंग कॉल्स, प्रतिदिन 100SMS और रिलायंस जियो के ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।

रिलायंस जियो का 398 रूपये का प्रीपेड प्लान

यह इस लिस्ट में दूसरा प्लान है जो प्रतिदिन 2GB 4G डाटा ऑफर करता है। हालांकि, कीमत बढ़ जाने के बाद यह प्लान अधिक बेनेफिट्स भी ऑफर करता है। इस प्लान में यूज़र्स को 70 दिन की वैधता के लिए 140GB डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स, प्रतिदिन 100SMS और और रेलैंस जियो के ऐप्स एक्सेस मिलता है।

रिलायंस जियो का 448 रूपये का प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो के Rs 448 प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2GB 4G डाटा मिलता है, इसकी वैधता 84 दिनों की है। कुल वैधता के लिए इस प्लान में 168GB डाटा मिल रहा है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में फ्री अनलिमिटेड नेशनल और रोमिंग कॉल्स, प्रतिदिन 100SMS और जियो के ऐप्स का एक्सेस भी मिल रहा है।

रिलायंस जियो का 498रूपये का प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो के सबसे महंगे प्लान की अगर बात करें तो यह Rs 498 की कीमत में आता है और 91 दिनों के लिए 182GB डाटा ऑफर करता है। इस प्लान में रोज़ाना 2GB डाटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है। यूज़र्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 100SMS और रिलायंस जियो के ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है।

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo