digit zero1 awards

रिलायंस जियो समर सरप्राइज ऑफर आधिकारिक तौर पर हुआ बंद

रिलायंस जियो समर सरप्राइज ऑफर आधिकारिक तौर पर हुआ बंद
HIGHLIGHTS

ट्राई ने इस ऑफर को बंद करने के लिए पिछले हफ्ते ही जियो को आदेश दिया था.

अब जियो ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. दरअसल अब जियो ने अपने  Summer Surprise ऑफर  को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है. कंपनी ने अभी हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए समर सरप्राइज ऑफर पेश किया है. लेकिन ट्राई ने इस पर रोक लगा दी. और अब कंपनी ने भी इस बंद कर दिया है. डील ऑफ़ द डे

रिलायंस जियो ने भारत में अपनी  सेवा को सितम्बर महीने में पेश किया था. लॉन्च होते ही कंपनी ने वेलकम ऑफर के तहत अपने ग्राहकों को फ्री सेवायें पहुंचाई थी. उसके बाद भी कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर पेश किया जिसके तहत 31 मार्च 2017 तक लोगों को फ्री सेवायें मिलती रहीं.

हालाँकि जियो तो आगे भी फ्री सेवायें देना चाहता था, और कंपनी ने समर सरप्राइज ऑफर पेश किया, जिसके तहत तीन महीनों के लिए ग्राहकों को फ्री सेवा मिल रही थी. हालाँकि इस सेवा को पाने के लिए लोगों को Rs. 99 और Rs. 303 का रिचार्ज करना होगा.

हालाँकि यहां गौर करने वाली बात है कि जिन लोगों ने इस ऑफर को समय रहते ले लिया है उन्हें इसके तहत मिलने वाली सभी सेवायें मिलती रहेंगी, लेकिन अब से नए लोग इस ऑफर को नहीं ले पाएंगे.

साथ ही बता दें कि  अभी कल ही जियो की वेबसाइट पर देखा गया है कि कंपनी जल्द ही कुछ नए और सस्ते ऑफर पाने ग्राहकों के लिए पेश करने वाली है. तो उम्मीद है कि जियो ने अभी भी हार नहीं मानी है.

डील ऑफ़ द डे

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo