4G स्पीड के मामले में रिलायंस जियो ने एयरटेल, आईडिया और वोदफोन को मात दी है.
रिलायंस जियो ने अपनी 4G सेवा को आधिकारिक तौर पर सितम्बर 2016 में पेश किया था. तभी से ही हर जगह जियो की चर्चा है, जियो ने अपने अनोखे बिज़नस मॉडल के दम पर सिर्फ 6 महीनों के अंदर ही अपने साथ करोड़ों यूजर्स को जोड़ लिया है.
अब जियो ने 4G स्पीड के मामले में भी बाज़ार में मौजूद अन्य टेलीकॉम कंपनियों को मात दे दी है. मार्च महीने में जियो की 4G स्पीड सबसे तेज़ है. अब ट्राई के ताज़ा डाटा के अनुसार, जियो अन्य कंपनियों को मात देते हुए स्पीड के मामले में मार्च महीने में सबसे आगे रहा है.
ट्राई ने यह आंकड़े अपने माईस्पीड ऐप के जरिये जुटाये हैं. रिलायंस जियो की एवरेज 4G डाउनलोडिंग स्पीड 16.48Mbps है, जो की अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में दो गुनी है. एयरटेल और आईडिया की 4G डाउनलोडिंग स्पीड क्रमशः 10.439Mbps और 12.029Mbps है. इन दोनों की स्पीड में फ़रवरी के मुकाबले में कमी आई है.
मार्च महीने में वोडाफोन की 4G डाउनलोडिंग स्पीड 7.933Mbps, फ़रवरी में इसकी स्पीड 8.337Mbps थी.