हाल ही में मिली कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Reliance Jio को अपने VoWi-Fi (voice-over-Wi-Fi) सर्विस की टेस्टिंग करते हुए भारत में स्पॉट किया गया है। इस नई सर्विस के ज़रिये मुंबई की यह टेलीकॉम कंपनी अपने सब्सक्राइबर को बिना active cellular connectivity के वॉयस कॉल करने और इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा देगी।
आपको बता दें कि फिलहाल Jio VoWi-Fi सर्विस को अभी भारत के कुछ ही सिलेक्टेड इलाकों में टेस्ट किए जाने की खबर मिली है। इन क्षेत्रों में आंध्र प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं। वैसे तो Reliance Jio ने आधिकारिक तौर पर अपनी इस वीओवाई-फाई सेवा के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इसके बावजूद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि जियो की यह सेवा अगले साल यानी जनवरी 2019 तक सभी जियो यूज़र के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।
TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में रिलायंस जियो की VoWi-Fi सर्विस केवल Jio-to-Jio communications यानी जियो नेटवर्क तक ही सीमित होगी। इसके बाद उम्मीद है कि लॉन्च के कुछ दिनों बाद इस सर्विस को बाकी नेटवर्क पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में रहने वाले एक सूत्र से इस VoWi-Fi सेवा का स्क्रीनशॉट भी मिला है जिससे Jio की VoWi-Fi सेवा के बारे में पता चला है। इस स्क्रीनशॉट को iPhone पर कैपचर किया गया है जिसमें टेलीकॉम ऑपरेटर के नाम की जगह "Jio WiFi" लिखा नज़र आ रहा है। ऐसी खबर आरही है कि इस सेवा की टेस्टिंग इस समय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में की जा रही है।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus और HTC ने भी हाल ही में अपने हैंडसेट को अपडेट के ज़रिए VoWi-Fi सपोर्ट यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया है। वहीं, Jio Phone और Jio Phone 2 भी भारत में जियो की इस VoWi-Fi सर्विस को सपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही Bharti Airtel और Vodafone भी अपनी VoWi-Fi सेवा को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं।