Mukesh Ambani का सबसे बड़ा धमाका, अब आसमान से उतरेगा फोन पर इंटरनेट, भारत में जल्द होगी लॉन्चिंग

Updated on 03-Jan-2024
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो को महत्वपूर्ण लैंडिंग अधिकार और मार्केट एक्सेस ऑथोराइज़ेशन लेना है।

ये पर्मिशन्स इसलिए जरूरी हैं क्योंकि जियो भारत में अपनी सैटेलाइट-आधारित गीगाबाइट फाइबर सर्विस पेश करने वाला है।

जियो ने स्पेस इंडस्ट्री के लिए IN-SPACe को सभी जरूरी कागज़ात जमा करवा दिए हैं।

मुकेश अंबानी के स्वामित्व में Reliance Jio को महत्वपूर्ण लैंडिंग अधिकार और मार्केट एक्सेस ऑथोराइज़ेशन हासिल करना है जो उसे ‘इंडियन नेशनल प्रमोशन एंड ऑथोराइज़ेशन सेंटर (IN-SPACe)” से मिलेगा। ये पर्मिशन्स टेलिकॉम कंपनी के लिए इसलिए जरूरी हैं क्योंकि यह भारत में अपनी सैटेलाइट-आधारित गीगाबाइट फाइबर सर्विस पेश करने वाली है।

जियो ने स्पेस इंडस्ट्री के लिए IN-SPACe को सभी जरूरी कागज़ात जमा करवा दिए हैं, साथ ही ऑथोराइज़ेशन भी जल्द ही होने की उम्मीद है। ये पर्मिशन्स ग्लोबल सैटेलाइट बैंडविड्थ कैपसिटी को भारत में लाने के लिए महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: Surprise! Redmi ने फिर घटाई अपने 50MP कैमरा वाले किफायती फोन की कीमत, देखें New Price 

IN-SPACe ऑथोराइज़ेशन प्रोसेस के लिए कई मंत्रालयों की सहमति जरूरी होती है। पिछले साल जियो प्लेटफॉर्म्स ने Luxembourg-आधारित सैटेलाइट कम्यूनिकेशन प्लेयर्स SES के साथ सहयोग किया था, जिससे सैटेलाइट्स के जरिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 51:49 जॉइन्ट वेंचर बने।

हालांकि, जियो के सैटेलाइट आर्म को GMPCS (ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्यूनिकेशन्स बाय सैटेलाइट सर्विसेज़) लाइसेंस मिल चुका है, लेकिन IN-SPACe से सहमति मिलना अभी बाकी है।

वर्तमान में भारती का Eutelsat OneWeb एकमात्र ग्लोबल सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन ऑपरेटर है जिसे IN-SPACe की ओर से महत्वपूर्ण सहमति मिल चुकी है। Eutelsat OneWeb और Jio-SES दोनों मिलकर भारत की तेजी से बढ़ रही सैटकॉम मार्केट में सबसे पहले फायदे उठाने के लिए Starlink, Amazon और Tatas जैसे तगड़े खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Jio पर भारी पड़ा Airtel, एक जैसी कीमत में डबल डेटा, फ्री कॉलिंग,ज्यादा वैलिडिटी और इतना सब

IN-SPACe के हालिया अनुमान के अनुसार भारत की स्पेस ईकोनॉमी 2033 तक संभावित तौर पर $44 तक पहुँच जाएगी जिससे इसका वर्तमान 2% ग्लोबल शेयर बढ़कर लगभग 8% हो जाएगा। सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट पृथ्वी के चक्कर लगाने वाले छोटे सैटेलाइट्स के कॉन्स्टेलेशन के जरिए काम करता है जिससे इंटरनेट एक्सेस मिलता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :