digit zero1 awards

Jio के साथ जुड़े 108.9 मिलियन यूजर्स

Jio के साथ जुड़े 108.9 मिलियन यूजर्स
HIGHLIGHTS

Jio ने इसके साथ ही बताया है कि, उसके यूजर्स हर महीने 110 करोड़ GB डाटा इस्तेमाल करते हैं.

Jio के साथ अब तक 108.9 मिलियन यूजर्स जुड़ चुके हैं, यह आंकड़ा 31 मार्च तक का है. इस आंकड़े से पता चला है कि, फ़रवरी के बाद से कंपनी के साथ ज्यादा संख्या में यूजर्स जुड़े हैं. फ़रवरी में कंपनी ने बताया था कि, उसके साथ 100 मिलियन यूजर्स जुड़ चुके है. 

इससे पहले कंपनी ने बताया था कि, उसने सिर्फ 83 दिनों में अपने साथ 50 मिलियन यूजर्स जोड़ लिए थे. Jio ने 170 दिनों में अपने साथ 100 मिलियन यूजर्स जुड़े थे. इस आंकड़े के हिसाब से Jio के साथ हर दिन 6 लाख यूजर्स जुड़े हैं. Jio ने इसके साथ ही बताया है कि, उसके यूजर्स हर महीने 110 करोड़ GB डाटा इस्तेमाल करते हैं. 

वैसे बता दें कि, Jio ने अभी हाल ही में अपना नया 'रेट कटर प्लान' पेश किया है. इस प्लान के तहत आप मात्र Rs.3 प्रति मिनट की दर से कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए आपको Rs 501 का रिचार्ज कराना होगा. इस प्लान के तहत आप US, UK, कनाडा, हांग कांग, सिंगापुर, इटली और अन्य कई देशों में Rs.3 में कॉल कर सकेंगे. रिलायंस जियो भारत में पहले भी कई सस्ते प्लान पेश कर चुका है. जियो ने हाल ही में अपना समर सरप्राइज ऑफर बंद किया है. 

जियो ने लॉंचिंग के समय 3 महीने तक यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मुहैय्या कराई थी. इसके बाद हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत जियो ने तीन महीनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 1GB 4G डाटा उपलब्ध कराया था.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo