वैसे बता दें कि, 31 मार्च 2017 तक रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को फ्री 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा जियो ऐप्स की सुविधा मिलती रहेगी.
दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय ट्रिब्यूनल (TDSAT) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) की फ्री सेवाओं पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. TDSAT ने अब अपने एक नए आदेश में TRAI को इस मामले की एक बार फिर से जांच करने को कहा है.
अब इस नए आदेश के आने से ये तो साफ़ हो गया है कि, फ़िलहाल तो जियो यूजर्स को कंपनी की सेवायें फ्री मिलती रहेंगी. वैसे बता दें कि, 31 मार्च 2017 तक रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को फ्री 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा जियो ऐप्स की सुविधा मिलती रहेगी.
बता दें कि, यह याचिका भारती एयरटेल (Airtel) और आइडिया सेलुलर (Idea) ने दायर की थी, जिन्होंने ट्राइब्यूनल से मांग की थी कि वह रिलायंस जियो (Reliance Jio) को अपनी सभी मुक्त सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दे.
31 जनवरी 2017 को ट्राई ने कहा था कि रिलायंस जियो के मुफ्त सेवायें प्रचार प्रस्तावों के विनियामक दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं करती हैं. ट्राई ने कहा था कि, रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू इयर ऑफर (Jio Happy New Year Offer) कंपनी के ही वेलकम ऑफर का एक्सटेंशन नहीं माना जा सकता है. यह एक नया ऑफर है. Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें