Reliance Jio का Rs 129 वाला प्लान है सबसे किफ़ायती प्लान
Rs 98 प्रीपैड प्लान को कंपनी ने किया बंद
Reliance Jio ने अपने Rs 98 वाले प्रीपेड प्लान को डिसकंटिन्यू कर दिया है और अब इस प्लान को कंपनी की वैबसाइट और मायजियो ऐप से हटा दिया गया है। Rs 98 Jio रीचार्ज प्लान खत्म करने के बाद Rs 129 कंपनी का सबसे लोवेस्ट प्लान है जिसे कंपनी की वैबसाइट और माय जियो ऐप्स पर देखा जा सकता है।
Jio का Rs 98 वाला प्लान 2GB डाटा, 300 SMS और जियो से जियो फ्री कॉल्स ऑफर करता था। इस प्लान की अवधि 28 दिन की है। ध्यान देना होगा कि यह 2GB डाटा पूरे 28 दिन के लिए था। इस प्रीपेड प्लान को अब थर्ड पार्टी रीचार्ज प्लैटफॉर्म से भी हटा दिया गया है जैसे पेटीएम, गूगल पे, अमेज़न पे और फोनपे आदि।
बात करें जियो के Rs 129 वाले प्लान की तो इसका अवधि 28 दिन है और इस प्लान में भी कुल 2GB डाटा, 300 SMS, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल्स और 1,000 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा, डाटा खत्म होने के बाद यूज़र्स 64Kbps की स्पीड पर इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। प्लान में जियो ऐप्स का कोम्प्लीमेंटरी सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
Jio का Rs 98 वाला रीचार्ज प्लान कंपनी के Rs 999 के प्रीपैड प्लान के लॉन्च के बाद बंद कर दिया गया है। इस प्लान की अवधि 84 दिन है और इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है। प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ देता है। इसके अलावा, प्लान में नॉन-जियो नंबर्स के लिए 3,000 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में जियो TV, जियो सिनेमा और जियो न्यूज़का कोम्प्लीमेंटरी सब्स्क्रिप्शन मिलता है।
Reliance Jio के अधिक रीचार्ज के बारे में यहाँ जानें।