पिछले हफ्ते, टेलिकॉम कम्पनियों Reliance Jio, Vodafone Idea और Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान्स टैरिफ की कीमतों में 42 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। इसी बीच Reliance Jio ने दोबारा अपने Rs 98 और Rs 149 के prepaid plans को पेश कर दिया है।
Reliance Jio Rs 98 Prepaid Plan
यह प्लान Reliance Jio का सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में पहले मिल रहे लाभ की तुलना में इसे अलग बेनिफिट के साथ पेश किया गया है। हर रोज़ मिलने वाले डाटा के बजाए प्लान में मासिक अवधि के लिए सीमित डाटा मिल रहा है। उपभोक्ताओं को बिना FUP लिमिट के अनलिमिटेड जियो से जियो ऑन-नेट कॉल्स मिलेंगी। अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए यूज़र्स को 6 पैसा प्रति मिनट देना होगा। यूज़र्स टॉक टाइम पाने के लिए Rs 10 का रिचार्ज कर सकते हैं।
इन्टरनेट बेनिफिट की बात करें तो, प्लान में 2GB डाटा मिलता है और प्लान की अवधि 28 दिनों की रखी गई है। यूज़र्स को कुल अवधि के लिए 300 फ्री SMS मिल रहे हैं।
Reliance Jio Rs 149 Prepaid Plan
इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा, 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान की अवधि 24 दिनों की रखी गई है। प्लान में जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही हैं और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूज़र्स को 300 मिनट फ्री मिल रहे हैं। ये फ्री मिनट पूरे होने के बाद यूज़र्स को प्रति मिनट 6 पैसा देना होगा।