रिलायंस (Reliance) जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) की कीमतों में बढ़ोतरी ने कई ग्राहकों को मुश्किल में डाल दिया था, ऐसा भी कह सकते है कि अभी भी डाला हुआ है। कुछ प्रीपेड प्लान (Plan) की कीमतों को दोगुना कर दिया गया था। हालांकि अति तो तब हो गई जब कंपनियों ने प्लांस (Plans) की कीमत को बढ़ाने के साथ ही रिचार्ज प्लांस (Plans) की वैलिडिटी काम कर दी। जहां हम देख रहे है कि अभी भी कुछ लोगों के लिए Vodafone और Airtel के प्लांस (Plans) लेना मुश्किल हो रहा है हालांकि Reliance Jio अभी भी कुछ सस्ते प्लान (Plan) अपने यूजर्स को मुहैया करवाता है। आज यहाँ आप 200 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे अच्छे Reliance Jio Recharge Plans के बारे में जान सकते हैं। इन प्लांस (Plans) में आपको बहुत सारे डेटा के साथ ही अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) भी मिलती है। आइए शुरू करते हैं, और जानते है कि आखिर आपको Reliance Jio की ओर से ऐसे कौन से Top Class Plan दिए जा रहे हैं, जो आपको बहुत सारे बेनेफिट कम कीमत में प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत ने 2021 में मोबाइल ब्रॉडबैंड डेटा में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की
यहाँ आपको पहले प्लान (Plan) के तौर पर हम 149 रुपये के प्रीपेड प्लान (Plan) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यह प्लान (Plan) आपको डेली 1GB डेटा प्रदान करता है। इतना ही नहीं, इसमें आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) भी मिलती है। यहाँ तक की इस प्लान (Plan) में आपको इसी कीमत में डेली 100 SMS का लाभ भी मिलता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको यानि Reliance Jio के इस प्रीपेड प्लान (Plan) में 20 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि इसके अलावा Jio Movies, Jio Cloud और अन्य का फ्री एक्सेस भी आपको दिया जा रहा है।
एक और प्लान (Plan) जिसे आप खरीदना पसंद कर सकते हैं, उसकी कीमत 179 रुपये है। यह प्रीपेड प्लान (Plan) प्रतिदिन 1GB डेटा लाभ प्रदान करता है। यह अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) प्रदान करता है और प्रति दिन 100 SMS के साथ आता है। प्रीपेड प्लान (Plan) की वैलिडिटी की बात करें तो यह मात्र 24 दिनों की है। यह Jio Movies, Jio Cloud, और अन्य के फ्री अकीस के साथ भी आता है।
यह भी पढ़ें: क्या 8 अप्रैल को OTT पर रिलीज़ होगी Radhe Shyam? अब तक मिली ये जानकारी…
आगे बढ़ते हैं और आपको एक अन्य प्लान (Plan) के बारे में जानकारी देते हैं, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी के पास एक अन्य प्लान (Plan) के तौर पर 119 रुपये की कीमत वाला एक प्लान (Plan) भी है। 119 रुपये की कीमत वाले प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है, अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल और कुल 300 SMS मिलते हैं। इस Reliance Jio प्रीपेड प्लान (Plan) की वैलिडिटी केवल 14 दिनों की है।
एक और प्लान (Plan) है जो समान डेटा लाभ प्रदान करता है लेकिन ऊपर सभी बताए गए प्लांस (Plans) से अभी लाभ आपको प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) की कीमत 199 रुपये है। यह प्लान (Plan) प्रतिदिन 1.5GB डेटा प्रदान करता है, अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल भी इस प्लान (Plan) के साथ मिलती है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको डेली 100SMS मिलते हैं। यह प्लान (Plan) 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। वैलिडिटी कम होने पर भी यह आपको ज्यादा डेटा ऑफर करता है। जो लोग पूरे दिन इंटरनेट ब्राउज़ करना पसंद करते हैं, उनके लिए यह सही ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें: साउथ की फिल्मों का क्रेज़ है तो ये 5 फिल्में देख सकते हैं हिन्दी में, OTT पर हैं उपलब्ध
यदि आप केवल नौ रुपये अधिक खर्च करने को तैयार हैं, तो एक प्लान (Plan) और भी कंपनी के पास है जिसकी कीमत 209 रुपये है। यह प्लान (Plan) प्रति दिन 1GB का डेटा लाभ प्रदान करता है। यह अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) प्रदान करता है और प्रति दिन 100 SMS भी इसमें दिए जा रहे हैं। इस प्रीपेड प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
नोट: Reliance Jio के Top Class Recharge Plans को यहाँ देखें!