अभी हाल ही में रिलायंस जियो की ओर से भारतीय टेलीकॉम बाजार में चार नए ऑल-इन-वन रिचार्ज प्लान पेश किये हैं। इन प्लान्स की शुरूआती कीमत Rs 222 है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इतना ही नहीं जियो की ओर से उसके सेपरेट ऑल-इन-वन प्लान्स को जियोफोन यूजर्स के लिए भी पेश किया गया है। इन प्लान को लॉन्च करने के पीछे के कारण को आप जानते ही हैं, आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में जियो की ओर से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर को तय किया था, जिसके बाद रिलायंस जियो के यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।
हालाँकि इन प्लान्स को इसी कारण लॉन्च किया गया है कि यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कुछ मिनट मिल सकें। इन प्लान्स को खासतौर पर भारती एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और MTNL के अलावा BSNL आदि नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पेश किया गया है, इसके अलावा इन प्लान्स में आपको डाटा भी दिया जा रहा है।
अब कंपनी के पास एक Rs 448 की कीमत में आने वाला प्लान भी है, जिसे कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था, आपको बता देते हैं कि इस समय जब बाजार में Rs 444 की कीमत में आने वाला ऑल-इन-वन प्लान मौजूद है, तो ऐसा लग रहा है कि इस Rs 448 की कीमत में आने वले रिलायंस जियो रिचार्ज प्लान की कोई जरूरत नजर नहीं आती है। आपको बता देते हैं कि जहां Rs 444 ई कीमत में आने वाले ऑल-इन-वन रिचार्ज प्लान में आपको 2GB डेली डाटा, नॉन-जियो कॉल्स और जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा 84 दिनों की वैधता भी मिल रही है। आइये जानते हैं कि आखिर एक दूसरे से कितने अलावा हैं यह प्लान्स:
शुरुआत करें Rs 222 के प्लान से तो इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है और साथ ही जियो नंबर्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स तथा अन्य नंबर्स के लिए 1,000 कॉल मिनट्स मिल रहे हैं। प्लान में कुल 56GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान की अवधि 28 दिनों की रखी गई है। अब बात करें Rs 333 के प्लान की तो इस प्लान में 2GB डाटा मिल रहा है जिसकी अवधि 56 दिनों की है और यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स तथा अन्य नंबर्स के लिए 1,000 कॉल मिनट्स मिल रहे हैं। All-in-one plan में तीसरा प्लान Rs 444 की कीमत में आता है और इसकी अवधि 84 दिनों की है। प्लान के तहत यूज़र्स को हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स तथा अन्य नंबर्स के लिए 1,000 कॉल मिनट्स मिल रहे हैं।
हाल ही में Reliance Jio ने अपने दो रिचार्ज पैक बंद कर दिए हैं जिसमें Rs 19 और Rs 52 वाले पैक शामिल हैं। यह कदम कम्पनी ने IUC पैक लॉन्च करने के बाद उठाया है। Reliance Jio के Rs 19 वाले रिचार्ज पैक की बात करें तो यूज़र्स को एक दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस और 150MB डाटा का लाभ मिलता था और यूज़र्स 20SMS का उपयोग कर सकते थे। अब बात करें Rs 52 के रिचार्ज पैक की तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयs कॉल्स, 1.05GB डाटा, 70SMS का लाभ मिलता था और इस प्लान की वैधता 7 दिनों के लिए थी।
All-in-one plan में तीसरा प्लान Rs 444 की कीमत में आता है और इसकी अवधि 84 दिनों की है। प्लान के तहत यूज़र्स को हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स तथा अन्य नंबर्स के लिए 1,000 कॉल मिनट्स मिल रहे हैं। Rs 555 और Rs 444 के ऑल इन वन प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है और कुल 168GB डाटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉल्स तथा प्रतिदिन 100 SMS मिलता है। लेकिन Rs 555 के प्लान में 3000 नॉन-जियो वॉयस कॉल्स मिलती हैं और Rs 444 के प्लान में कुल 1000 नॉन-जियो वॉयस कॉल्स का लाभ ऑफर किया जाता है।
Reliance Jio ने कभी-भी अपने प्रीपेड प्लान्स में इतने प्लान्स नहीं पेश किए हैं कि आप कन्फ्यूज़ हो जाएं लेकिन अब कम्पनी ने Rs 444 प्लान को मौजूदा Rs 448 के प्लान की तुलना में बेहतर ऑफर के साथ पेश किया है। रिलायंस जियो के Rs 448 के रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (जियो टू जियो), प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं और इसकी अवधि 84 दिनों की है।