Reliance Jio समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान लेकर आता रहता है जिनमें सस्ते और महंगे दोनों तरह के प्लान शामिल होते हैं। ऐसे में आज हम जियो ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। खबर यह है कि टेलिकॉम कंपनी यूजर्स के लिए किफायती कीमत में एक ऐसा प्लान ऑफर कर रही है जो उनकी जरूरतों को भी पूरा करे। चलिए देखते हैं कि आखिर वह प्लान कौन सा है।
यह भी पढ़ें: Galaxy A34 Price Cut! Online खरीदें सस्ते में, देखें Top Feature | Tech News
रिलायंस जियो का 1559 रुपए वाला प्लान एक ऐसा प्लान है जो आपकी जरूरतों और बजट दोनों को ध्यान में रखकर बनाया है। जो ग्राहक कम पैसे खर्च करके लंबे समय की वैधता वाला प्लान चाहते हैं उनके लिए यह प्लान बेहद काम आने वाला है क्योंकि केवल वैधता ही नहीं, इस प्लान के दूसरे बेनेफिट भी कुछ ऐसे हैं जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं जिनमें से एक अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा है।
जियो का 1559 रुपए वाला प्लान पूरे 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। प्रतिदिन खर्च का हिसाब लगाया जाए तो यह मात्र 4 रुपए हर रोज पड़ता है। यानि केवल 4 रुपए प्रतिदिन खर्च करके आप पूरे 336 दिनों के लिए कुल 3600 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा प्लान में कुल 24GB बल्क इंटरनेट डेटा की भी सुविधा मिल रही है। हालांकि, FUP लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट रुकेगा नहीं, आप 64kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: TECNO honours Chandrayaan 3: लॉन्च किया SPARK 10 Pro Moon Explorer, Price देखकर खरीदने दौड़ जाएंगे
अगर बात करें अतिरिक्त बेनेफिट्स की तो इस प्लान में आपको JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है। हालांकि, कॉम्प्लिमेंट्री जियो सिनेमा सब्स्क्रिप्शन में जियो सिनेमा प्रीमियम शामिल नहीं है।
इसकी तुलना में अगर Airtel के 1799 रुपए वाले प्लान को देखें यह भी थोड़ी अधिक कीमत में लगभग एक जैसे बेनेफिट ऑफर करता है। हालांकि, वैलिडिटी के मामले में यह जियो से बेहतर है और इसमें 365 दिनों की सुविधाएं मिलती हैं।