Reliance Jio ने आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर में अपनी Jio True 5G सेवाएं पेश कर दी हैं
Jio ने भारत में करीब 72 शहरों में 5G नेटवर्क पेश कर दिया है
Reliance Jio ने आज ही लुधियाना और सिलीगुड़ी में भी अपनी 5G सर्विस को पेश किया
भारत में तेजी से 5 जी सेवा पर काम चल रहा है। देश में की शहरों में 5 जी सेवा उपलब्ध हो गई है। हर दूसरे दिन किसी ने शहर में टेलीकॉम प्रदाता 5जी लॉन्च किया जा रहा है। Reliance Jio ने आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर में अपनी Jio True 5G सेवाएं पेश कर दी हैं।
अब तक बात करें तो Jio ने भारत में करीब 72 शहरों में 5G नेटवर्क पेश कर दिया है। मध्यप्रदेश में जियो ने इंदौर के साथ ही 4 बड़े शहरों में 5 जी सेवाएं उपलब्ध कर दी हैं। बताते चलें ग्वालियर और जबलपुर से पहले ही इंदौर और भोपाल में अपनी सर्विस पेश कर दी थी।
इसके अलावा, Reliance Jio ने आज ही लुधियाना और सिलीगुड़ी में भी अपनी 5G सर्विस को पेश किया है। इन शहरों में यूजर्स बिना किसी अधिक खर्चे के 1 Gbps + स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का उपयोग कर सकेंगे। नेटवर्क के लिए कंपनी यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के लिए इन्वाइट भेजेगी।
रिलायंस जियो ने 61 रुपये की कीमत में 5G अपग्रेड प्लान की पेशकश की है जो 5G कवरेज एरिया में अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आ रहा है। बताते चलें प्लान के तहत टेलीकॉम प्रदाता कुल 6GB डेटा का लाभ देता है जिसे आप हाई स्पीड पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इसकी वैधता की बात की जाए तो यह आपके मौजूदा एक्टिव प्लान की वैधता के साथ मान्य रहेगा।
जैसा कि हमने बताया यह एक अनलिमिटेड 5जी डेटा प्लान है तो जियो यूजर्स 6GB डटका उपयोग करने के बाद भी इसका लाभ उठा सकते हैं, हालांकि, तब इसकी इंटरनेट स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी।