रिपोर्ट: RELIANCE JIO ने 75 मिलियन घरों को FTTH सर्विस रोलआउट के लिए किया टारगेट

रिपोर्ट: RELIANCE JIO ने 75 मिलियन घरों को FTTH सर्विस रोलआउट के लिए किया टारगेट
HIGHLIGHTS

Reliance 75 million यूज़र्स को FTTH service के साथ कर सकता है टारगेट

1,600 शहरों के यूज़र्स शामिल

Reliance Jio ने भारत में बहुत ही कम समय में काफी अच्छा मुकाम हासिल किया है। आज भारत के पास दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल डाटा है। वहीँ अब Ambani company एक न्य प्लान लेकर आयी है। जब पिछले साल सर्विस की घोषण हुई थी तब Reliance 50 million यूज़र्स को टारगेट बनाकर चल रहा था। वहीँ अब कंपनी ने बड़े टारगेट सेट कर लिए हैं।

Business Standard की मानें तो Reliance Jio अब 1,600 शहरों के 75 million यूज़र्स को टारगेट बनाने का प्लान कर रहा है, वो भी अगले तीन सालों में। सर्विस के लिए Jio users को यह ऑप्शन दे रखा है कि वे JioFiber, JioHome, या JioGigaFiber का चुनाव कर सकते हैं। FTTH सर्विस को अभी यूज़र्स के लिए भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया है लेकिन कुछ हाई डिमांड एरिया में preview program के तहत इसे यूज़र्स तक पहुंचाया गया है।

Reliance इस समय प्रोग्राम के तहत दो प्लान्स दे रहा है। इसमें एक 50 Mbps connection है जिसे यूज़र्स security deposit Rs 2,500 के साथ ले सकते हैं और दूसरा 100 Mbps स्पीड वाला कनेक्शन है जिसका security deposit Rs 4,500 है। इसके साथ ही कंपनी dual channel router भी उपलब्ध करा रही है जो कई डिवाइस को हैंडल कर सके। वैसे अभी तक लॉन्च प्राइस की बात सामने नहीं आयी है।

वहीँ रूमर्स के मुताबिक 40 Mbps plan की कीमत Rs 600 है और वहीँ 100 Mbps की कीमत मंथली Rs 1,000 होगी। खबरें ये भी हैं कि  ब्रॉडबैंड कनेक्शन, fixed line phone और JioTV service भी ‘Triple Play Plan’ के तहत दे रही है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 
Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo