Reliance Jio ने अपने Rs 61 प्लान की डेटा लिमिट को कम कर दिया है जिसे लगभग 2 हफ्ते पहले बढ़ा दिया गया था। हाल ही में जियो ने अपने Rs 61 प्लान में ऑफर किए जा रहे डेटा के अमाउन्ट को बढ़ाकर 10GB कर दिया था। यह Rs 239 से कम का रिचार्ज कराने वाले यूजर्स के लिए 5G अपग्रेड है। इस प्लान की मदद से कंपनी किइ 5जी कवरेज के अंदर रहने वाले ग्राहक 5जी वेलकम ऑफर प्राप्त करने में सक्षम हुए।
यह भी पढ़ें: Jio के Rs 61 डेटा बूस्टर प्लान पर यूजर्स की लगी लॉटरी! अब 6GB की जगह मिलेगा पूरा 10GB ज्यादा डेटा
शुरुआत में यूजर्स को इस प्लान के तहत 6GB डेटा दिया जाता था। यह असल में एक डेटा वाउचर है जिसे बेस प्रीपेड प्लान के साथ शामिल किया जा सकता है। लेकिन टेलिकॉम कंपनी ने इस प्लान में मिलते वाले डेटा को चुपचाप 6GB से बढ़ाकर 10GB कर दिया था। हालांकि, कंपनी ने एक बार फिर चोरी छिपे इस डेटा वाउचर की लिमिट को 6GB कर दिया है। डेटा को बढ़ाना कोई गलती थी या एक्सपेरिमेंट, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
Reliance Jio अब तक भारत के लगभग 5233 शहरों/कस्बों में अपनी 5जी सर्विस रोलआउट कर चुका है। टेलिकॉम कंपनी तेजी से अपने 5जी कवरेज को नए क्षेत्रों में बढ़ा रही है। रिलायंस जियो 5G SA (स्टैंडअलोन) रोलआउट कर रही है जिसे देश में ज्यादातर 5जी फोंस सपोर्ट करते हैं।
वर्तमान में रिलायंस जियो की वेबसाइट पर मोबाइल ऐप पर Rs 61 प्लान 6GB डेटा के साथ नजर आ रहा है। इस प्लान में कोई स्टैंडअलोन वैलिडिटी नहीं है। इसकी वैधता बेस प्लान की वैधता के समान होगी। FUP डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Jio का ये ऑफर मचा रहा तहलका! Netflix, Prime और हर सुविधा मुफ़्त, देखें कितने दिनों तक चलेगा ये खास ऑफर?