देखें कितनी बढ़ी है Jio के किस प्लान की कीमत… एक एक Jio Plan के बारे में पूरी डीटेल

Updated on 30-Nov-2021
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो के प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ गई है

नई कीमत 1 दिसंबर से सभी सर्किल में प्रभावी होंगी

जियो बेसिक प्रीपेड प्लान की कीमत 155 रुपये से शुरू होगी

रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) अपने अनलिमिटेड (Unlimited) प्लान्स (Plans) पर टैरिफ (Tariff) बढ़ा रही है। कल यानि 1 दिसम्बर से नई कीमत लागू हो जाने वाली हैं। Vodafone-Idea और Bharti Airtel जैसे टेलीकॉम कंपनियों ने 25 और 26 नवंबर से प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमतों में 20-25% की बढ़ोतरी की है। हालांकि इसके बाद मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) ने यही रास्ता अपनाया है। 1 दिसंबर से रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) कंपनी के सभी अनलिमिटेड (Unlimited) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) नई कीमतों पर उपलब्ध होंगे। आइए जानते है कि आखिर किस प्लान (Plan) की क्या कीमत होने वाली है, और पहले इन जियो (Jio) प्लांस (Plans) की क्या कीमत थी। 

यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स

आइए एक नजर डालते हैं उन जियो (Jio) के रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) पर जिन प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमतें बढ़ी हैं

75 रुपये एंट्री लेवल जियो (Jio) फोन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 91 रुपये।
वैलिडिटी: 28 दिन।
बेनिफिट्स: हर महीने 3GB डेटा (Data), फ्री 50SMS, अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग।

129 रुपये वाला रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 155 रुपये।
वैलिडिटी: 28 दिन।
बेनिफिट्स: 2GB कुल डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग, फ्री 300 SMS।

यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ

149 रुपये वाला रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 179 रुपये।
वैलिडिटी: 24 दिन।
बेनिफिट्स: 1GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स (calls) और डेली (Daily) फ्री 100 SMS।

199 रुपये वाला रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 239 रुपये।
वैलिडिटी: 28 दिन।
बेनिफिट्स: 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call), प्रतिदिन 100 फ्री SMS।

249 रुपये वाला रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 299 रुपये।
वैलिडिटी: 28 दिन।
बेनिफिट्स: 2GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स (calls) और डेली (Daily) फ्री 100 SMS।

यह भी पढ़ें: Jio ग्राहक करेंगे ये रिचार्ज तो साल भर तक उठा सकते हैं इस OTT प्लेटफॉर्म का पूर फायदा    

399 रुपये वाला रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 479 रुपये।
वैलिडिटी: 56 दिन।
बेनिफिट्स: 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call), प्रतिदिन 100 फ्री SMS।

444 रुपये का रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 533 रुपये।
वैलिडिटी: 56 दिन।
बेनिफिट्स: 2GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स (calls) और डेली (Daily) फ्री 100 SMS।

329 रुपये का रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 395 रुपये।
वैलिडिटी: 84 दिन।
बेनिफिट्स: टोटल 6GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग और फ्री टोटल 1000 SMS।

555 रुपये का रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 666 रुपये।
वैलिडिटी: 84 दिन।
बेनिफिट्स: 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call), प्रतिदिन 100 फ्री SMS।

इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

599 रुपये वाला रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 719 रुपये।
वैलिडिटी: 84 दिन।
बेनिफिट्स: 2GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स (calls) और डेली (Daily) फ्री 100 SMS।

1299 रुपये का रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 1559 रुपये।
वैलिडिटी: 336 दिन।
बेनिफिट्स: कुल 24GB डेटा (Data), किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और कुल 3600 SMS फ्री।

2399 रुपये वाला रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

नई कीमत: 2879 रुपये।
वैलिडिटी: 365 दिन।
बेनिफिट्स: अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग, 2GB डेली (Daily) डेटा (Data), 100 फ्री SMS प्रतिदिन।

51 रुपये रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) ऐड-ऑन प्लान (Plan)

नई कीमत: 61 रुपये।
वैलिडिटी: चल रहे अनलिमिटेड (Unlimited) पैक के बराबर।
बेनिफिट्स: कुल 6GB डेटा (Data)।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

101 रुपये रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) ऐड-ऑन प्लान (Plan)

नई कीमत: 121 रुपये।
वैलिडिटी: चल रहे अनलिमिटेड (Unlimited) पैक के बराबर।
बेनिफिट्स: कुल 12GB डेटा (Data)।

251 रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) ऐड-ऑन प्लान (Plan)

नई कीमत: 301 रुपये।
वैलिडिटी: 30 दिन।
बेनिफिट्स: कुल 50GB डेटा (Data)।

यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी 

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :