digit zero1 awards

Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स
HIGHLIGHTS

इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड वोइक कॉल्स और मेसेज भी मिलेंगे.

Jio ने अपनी 4G सेवा को जब से बाज़ार में पेश किया है, अभी से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. अभी हाल ही में Jio के कई सस्ते और मध्यम कीमत के प्लान्स के बारे में जानकारी मिली थी. अभी कुछ समय पहले Jio की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया था कि, जियो जल्द ही बाज़ार में कुछ ऐसे प्लान्स भी पेश करेगा जिनकी वैलिडिटी काफी लम्बी होगी.  Ambrane 10000Mah Power Bank P-1122 ,Blue & White, अमेज़न पर 799 रूपये में खरीदें

अब आपको बता दें कि, Jio के एक लम्बी वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में जानकारी मिली है. जियो का ये प्लान 360 दिनों के लिए वैध होगा और इसके तहत यूजर को 750GB 4G डाटा मिलेगा. इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड वोइक कॉल्स और मेसेज भी मिलेंगे. साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. अगर कीमत के बारे में बात करें तो Jio के इस 750GB 4G डाटा वाले प्लान के लिए यूजर को Rs. 9,999 का भुगतान करना होगा. Lenovo PA13000 13000 mAh Powerbank (White), अमेज़न पर 1,399 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वैस आपको याद दिला दें कि, ‘Jio Happy New Year Offer’ 31 मार्च 2017 को ख़त्म हो रहा है और अगर आप जियो की सेवायों को आगे भी इस्तेमाल करना चाहते हैं और कम कीमत में ज्यादा डाटा पाना चाहते हैं तो आपको ‘Jio Prime Membership’ ले लेनी चाहिए. ‘Jio Prime Membership’ के लिए यूजर को एक साल के लिए सिर्फ Rs. 99 का भुगतान करना होगा. उसके बाद यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा मिलेगा. वैसे बिना ‘Jio Prime Membership’ के भी यूजर को डाटा मिलेगा लेकिन सैम डाटा के लिए यूजर को ज्यादा कीमत देनी होगी. ‘Jio Prime Membership’ 31 मार्च 2018 तक वैध रहेगी. Ambrane 10000Mah Power Bank P-1122 ,Blue & White, अमेज़न पर 799 रूपये में खरीदें

बाज़ार में Reliance Jio के आने के बाद से अब तक अन्य टेलीकॉम कंपनियों जैसे Airtel, Idea और Vodafone ने अपने यूजर्स को अपने साथ जोड़े रखने के लिए कई प्लान्स पेश किये हैं. ज्यादातर कंपनियों ने Reliance Jio के Rs. 303 की कीमत के आस-पास ही प्लान पेश किये हैं और लगभग सैम ही मात्रा में डाटा दे रही हैं. Lenovo PA13000 13000 mAh Powerbank (White), अमेज़न पर 1,399 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा

इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo