अगर आपकी रिलायंस जियोप्राइम मेम्बरशिप ख़त्म होने जा रही है, और आप जियो के वर्तमान ग्राहक हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, जियो ने इस सेवा को एक साल के लिए अपने यूजर्स के लिए फ्री में रीन्यू कर दिया है। इसका मतलब है कि आप आने वाले एक साल इस सेवा का लाभ फ्री में उठा सकते हैं। अगर आपको शुरुआत में ले चलें तो अप जानते ही हैं कि 2016 में सबसे पहले जियो की ओर से यूजर्स को फ्री में डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की गई थी।
इसके बाद कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए जियो प्राइम मेम्बरशिप को लॉन्च किया था। इस सेवा के अंतर्गत यूजर्स को एक्स्ट्रा डाटा के अलावा जियो के एप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है। हालाँकि जहां यह सेवा मात्र एक साल के लिए ही शुरुआत में मान्य थी, हालाँकि अब इसे कंपनी की ओर से एक अन्य साल के लिए बढ़ा दिया गया है, इसका मतलब है कि गार आप इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे जियो के वर्तमान ग्राहक हैं तो आपको यह सेवा अगले एक और साल के लिए फ्री में दी जा रही है। आइये जानते हैं इस सेवा के बारे में सब कुछ…
इसमें सबसे खास बात यह है कि आपको अपनी जियो प्राइम मेम्बरशिप को रीन्यू करवाने की कोई भी जरूरत नहीं है। इसे कंपनी की ओर से अपने आप ही आपके लिए एक साल के लिए फ्री में बढ़ा दिया जाने वाला है। हालाँकि अगर आपके साथ ऐसा नहीं हुआ है और आप इस बात की पुष्टि कर लेना चाहते हैं कि आखिर आपकी इस सेवा को आगे बढ़ाया गया है कि नहीं तो आप इसे आसानी अपने आप चेक भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने फोन में मौजूद मायजियोऐप पर जाना होगा, हालांकि अगर आपके फोन में यह ऐप नहीं है तो आप इसे अभी डाउनलोड भी कर सकते हैं। अपने फोन में मायजियोऐप को ओपन करें, इसके बाद आपको माय प्लान्स पर जाना होगा, इसके बाद आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आ रहे हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करना होगा।
माय प्लान्स ऑप्शन में आपको अपना वर्तमान प्लान भी नजर आ जाने वाला है, इसके अलावा आप यहाँ जियो प्राइम मेम्बरशिप पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको यहाँ नजर आ जाने वाला है कि आपका पंजीकरण एक साल के लिए फ्री जियो प्राइम मेम्बरशिप के लिए सफलता पूर्वक दर्ज हो गया है। अब आप अगले एक साल के लिए इस सेवा का लाभ फ्री में उठा सकते हैं। हालाँकि आपकी यह सेवा अपने आप यानी ऑटो रीन्यू भी होती है तब भी आप इसका ऐसा ही लाभ उठा सकते हैं।