इस ऑफर का लाभ सिर्फ जियो मनी (JIO MONEY) ऐप के जरिये ही उठाया जा सकता है.
रिलायंस जियो की फ्री सेवायें 31 मार्च 2017 को ख़त्म होने वाली है और 1 अप्रैल से रिलायंस जियो की सेवायों को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसा देना होगा. हालाँकि अभी हाल ही में रिलायंस जियो ने प्राइम मेम्बरशिप ऑफर को पेश किया है. इस ऑफर के लिए यूजर्स को Rs. 99 का भुगतान करना होगा और उसके बाद यूजर्स अलग-अलग प्लान्स में से अपने इस्तेमाल अनुसार कोई प्लान ले सकते हैं. वैसे रिलायंस जियो का सबसे बढ़िया प्लान Rs. 303 का है, जिसके तहत यूजर्स को हर दिन 1GB 4G डाटा मिलेगा.
अब रिलायंस जियो ने एक नया ऑफर पेश किया है, जिसके तहत आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को फ्री में पा सकते हैं. इस ऑफर को जियो मनी (JIO MONEY) ऐप के जरिये पाया जा सकता है. अगर आप जियो मनी (JIO MONEY) ऐप के जरिये रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को लेते हैं तो आपको Rs. 99 के भुगतान पर Rs. 50 का कैशबैक मिलेगा. वहीँ इसके साथ ही जब आप Rs. 303 का भुगतान करेंगे अब भी आपको Rs. 50 का कैशबैक मिलेगा. इसका मतलब है कि आपको रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप फ्री में मिल जाएगी. हालाँकि इस ऑफर का लाभ सिर्फ जियो मनी (JIO MONEY) ऐप के जरिये ही उठाया जा सकता है.
वैसे तो जियो ने अपनी प्राइम मेम्बरशिप सेवा को भी लॉन्च कर दिया है. जिसके लिए यूजर को Rs. 99 का भुगतान करना होगा. हालाँकि इसके बाद यूजर्स को हर महीने किसी प्लान को लेना होगा या रिचार्ज करना होगा. इसके चलते अब जियो के एक नए प्लान के बारे में जानकारी मिली है. इस प्लान के तहत 350GB 4G डाटा मिलेगा और इसकी कीमत Rs. 4,999 होगी. इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वोइस कॉल्स और मेसेज के अलावा जियो ऐप की सुविधा भी मिलेगी. इसकी वैलिडिटी 180 दिन है.