आखिरकार रिलायंस मुकेश अम्बानी ने रिलायंस जिओ के दामों से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी आपसे वॉयस कॉल के लिए कोई पैसा नहीं लेने वाली है. इसके साथ ही अब आपको बाकियों से लगभग बहुत ही कम पैसा देना होगा. इसके अलावा आपको बता दें कि आपको महज़ 5 पैसे एक MB के हिसाब से देने होंगे. और इसे अगर देखें तो Rs. 50 एक GB के लिए देने होंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इसके साथ ही की हैं ये 5 मुख्य घोषणाएं:
1.रिलायंस जिओ आपसे किसी भी वॉयस और रोमिंग के लिए पैसा नहीं लेने वाला है. तो भारत में कहीं भी आपको रोमिंग और वॉयस कॉल के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा.
2.रिलायंस जिओ अपने यूजर्स को महज़ Rs. 50 में 1GB यानी दुनिया का सबसे सस्ती 4G सेवा देने वाला है.
3.रिलायंस जिओ बाकी इंडस्ट्री प्रैक्टिस जैसे ब्लैकआउट डेज नहीं करने वाला है- जैसे दिवाली पर जब SMS होते हैं ये ऑफर आपको नहीं मिलने वाला ही क्योंकि इस समय वॉल्यूम ट्रेंड काफी ज्यादा होता है.
4. इस सोमवार से यानी 5 सितम्बर से आप रिलायंस जिओ की सेवाओं के लिए साइनअप कर सकते हैं. और इसके लिए आपसे 31 दिसम्बर तक कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. यानी आपको यह बिलकुल फ्री मिलने वाली है.
5. रिलायंस जिओ के प्रतिद्वंदियों का कहना है कि जिओ अपने ट्रायल फेज जो अभी चल रहा है में कुछ गलत कर रहा है ताकि आपको अच्छी स्पीड मिल सके… लेकिन ऐसा नहीं है.
रिलायन्स जिओ ने ऑफर किये हुए सारे पैक्स…
जीवनभर के लिए व्हॉइस कॉल्स फ्री. सिर्फ डाटा और VoLTE के लिए चार्जेस होंगे
आधारकार्ड से तुरंत साइन-अप कर सकेंगे
व्हॉइस और डाटा के लिए कम रेट्स. नोट: यह प्रभावी रेट्स रहेंगे, ये वास्तविक रेट्स नहीं है.
भारत के सबसे सस्ते 4G LTE डिवाइस, कीमत Rs. 2,999
रिलायन्स जिओ भविष्य के 5G नेटवर्क के लिए भी तैयार है
अंबानी जी ने ऐसा भी कहा है की, अगले साल के मध्य तक पूरे देशभर में जिओ वायफाय हॉटस्पॉट लगानेवाले है. साथ ही घर और एन्टरप्राइजेस के लिए ब्रॉडबँड कनेक्शन्स लाने के लिए वह फायबर नेटवर्क के बारें भी बातचीत कर रहे है.
आप जिओ से जुडी बाकी खबरें यहाँ देख सकते हैं.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्
Lyf फ्लेम 8 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 4199 में
Lyf विंड 8 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 6999 में
Lyf फ्लेम 2 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 3998 में