रिलायंस जियो अपने दो प्रीपेड Rs 509 और Rs 799 के रिचार्ज प्लान में क्रमश: 2GB और 3GB प्रतिदिन डाटा ऑफर कर रहा है.
जियो Rs 19 से Rs 9,999 तक के कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है जिनकी वैधता क्रमश: एक दिन से एक साल तक की है. जियो के कई प्लान्स प्रतिदिन 1GB डाटा ऑफर करते हैं जिनकी वैधता अलग-अलग है, लेकिन कुछ ऐसी प्लान्स भी हैं जिनमें यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB या 3GB 4G डाटा मिलता है.
जियो के Rs 509 के प्रीपेड रिचार्ज में प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड 4G डाटा मिल रहा है. हालाँकि, यह ध्यान देने योग्य है कि 2GB डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps हो जाएगी. इस प्लान की वैधता 49 दिनों की है और यह प्लान अनलिमिटेड फ्री वोइस कॉल्स और SMS ऑफर करता है और साथ ही इस प्लान में जियो के ऐप्स के सूट जैसे जियो टीवी, जियो म्यूज़िक आदि का अनलिमिटेड एक्सेस भी मिलता है.
कंपनी के Rs 799 के एक और प्रीपेड रिचार्ज में प्रतिदिन 3GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है. इस रिचार्ज की वैधता 28 दिनों की है और इस प्लान में भी पिछले रिचार्ज की तरह प्रतिदिन डाटा ख़त्म होने के बाद स्पीड 64Kbps हो जाती है. इस रिचार्ज के अंतर्गत जियो यूज़र्स को अनलिमिटेड फ्री लोकल, STD कॉल्स और SMS मिलते हैं और साथ ही जियो सूट के ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो म्यूज़िक आदि का अनलिमिटेड एक्सेस मिल रहा है.